भारत vs दक्षिण अफ्रीका, 3rd टी-20: देखें संभावित 11, मौसम रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम टीम

भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 3rd टी-20 मुकाबला 11 सितंबर को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा| हाल ही में मोहाली में खेले गये दुसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और अब अंतिम मैच को अपने नाम कर सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी|

भारत vs दक्षिण अफ्रीका, 3rd टी-20 प्रीव्यू:

मौसम रिपोर्ट:

Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार 22 सितंबर को दिन भर मौसम साफ रहेगी| वहीं रात में हलकी बूंदा बंदी हो सकती है| लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है|

मैच कार्यक्रम:

भारत vs दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी-20 मुकाबला

जगह: चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे

भारत की संभावित 11: भारत vs दक्षिण अफ्रीका 3rd टी-20

टीम- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल,ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, खलील अहमद और दीपक चाहर|

 दक्षिण अफ्रीका की संभावित 11:

टीम- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर/कप्तान), रिज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, रासी वेन डेर डूसेन, टेम्बा बवुमा, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रेटोरियस, बयूरेन हेंड्रिक्स, कागिसो रबाडा, जूनियर डाला और तबरेज़ शम्सी।

यह भी पढ़ें: इंडिया vs दक्षिण अफ्रीका: रोहित बतौर ओपनर टेस्ट टीम में शामिल हो सकते है

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 3rd टी-20 मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम: भारत vs दक्षिण अफ्रीका 3rd टी-20 मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम

विकेटकीपर- दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने पिछले मैच में ही 52 रनों की शानदार पारी खेली थी| वहीं ऋषभ पंत टी-20 में लगातार फ्लॉप हो रहे है| ऐसे में डी कॉक बेहतर विकल्प हो सकते है|

बल्लेबाज – बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेम्बा बवुमा और और रासी वान डर ड्यूसैन के साथ विराट और रोहित को शामिल किया जा सकता है|

ऑलराउंडर- ऑलराउंडर में रविन्द्र जडेजा के साथ एंडिले फेलुक्वायो को बेहतर विकल्प हो सकते है|

गेंदबाज- गेंदबाजों में खलील अहमद, दीपक चाहर, कागिसो रबाडा और तवरेज समसी सही साबित हो सकते है|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |