दूसरा टी-20: 7 विकेट से जीता भारत, मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक

भारत और श्रीलंका के बीच इस समय 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है| जिसका दूसरा मैच हाल ही में इंदौर में खेला गया| इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है| इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| इस मैच की प्राइज सेरेमनी में मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक सामने आई| जिस पर सभी ने अपनी परिक्रिया दी|

भारत vs श्रीलंका 2nd T-20I

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 142 रन बनाए| श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज अच्छी ली में नजर आ रहे थे| तभी वाशिंगटन सुंदर ने अविष्का फर्नांडो को पैवेलियन भेज कर खेल को भारत की तरफ मोड़ दिया| श्रीलंका की तरफ से गुनाथिलका ने 20, अविष्का ने 22 और कुसल परेरा ने 34 रनों की पारियां खेल अपनी टीम को फाइट करने लायक टोटल तक पहुंचाया|

भारत vs श्रीलंका स्कोरकार्ड
मैन ऑफ़ द मैच में हुई बड़ी चुक

 

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया| शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए तो नवदीप और कुलदीप ने 2-2 विकेट अपनी जेब में डाले| वहीं बुमराह और सुंदर भी 1-1 विकेट लेने में सफल हुए|

243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने यह मैच 17.3 ओवर में ही जीत लिया| भारतीय ओपनर लोकेश राहुल और धवन ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की बड़ी साझेदारी की |

भारत स्कोरकार्ड
मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक

उसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली इस मैच को अंत तक लेकर गये और अंत में अय्यर भी आउट हो गये| लेकिन तन तक 90% मैच भारतीय झोली में आ चुका था| लाहिरू कुमारा के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई उस समय ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नॉन स्ट्राइक पर थे|

यह भी पढ़ें:  India vs Srilanka 2nd T20I: दोनों टीमों के आंकड़े, मैच कार्यक्रम और संभावित 11

उसके बाद हुए प्राइज सेरेमनी में एक विवाद ने जन्म लिया, जिसमें दर्शकों की उम्मीद के मुताबिक़ शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच नहीं दिया गया| आइये हम कुछ फैक्ट आपके सामने रखते है और बताते है कैसे मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक|

नवदीप को मिला मैन ऑफ द मैच:

नवदीप को मिला मैन ऑफ द मैच: मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक
मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक

भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी ने सैट बल्लेबाज गुनाथिलका को आउट कर मैच को भारतीय टीम की झोली में डालने का काम किया| उनके बाद उन्होंने भानुका राजपक्षा को पंत के हाथों कैच करवा कर अपना दूसरा शिकार किया| नवदीप ने इस मैच में 4.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट लिए|

शार्दुल ठाकुर ने लिए 3 विकेट:

शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 4 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 5.875 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट लिए| वह इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे|  शार्दुल ठाकुर ने धनंजय डीसिल्वा, इसुरु उडाना और लसिथ मलिंगा को आउट किया|

मैन ऑफ द मैच देने में हुई बड़ी चुक, शार्दुल ठाकुर थे असली दावेदार:

आमतौर पर क्रिकेट में बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन और गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों को ही मैन ऑफ द मैच दिया जाता है| इस मैच में 2 विकेट लेने वाले नवदीप सैनी मैन ऑफ द मैच बने जबकि शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए |

मैन ऑफ द मैच देने का फैसला मैच आयोजकों द्वारा किया जाता है| इसमें महत्वपूर्ण पारी को प्राथमिकता मिलती है लेकिन जिसमें जीत आसानी से हो जाती है उस दौरान या तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को या फिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच दिया जात है|

आज का मैच भी ज्यादा बड़े लक्ष्य वाला नहीं था| इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया था| और दोनों गेंदबाजों की इकॉनमी में भी ज्यादा अंतर नहीं था| लेकिन शार्दुल के नाम 1 विकेट ज्यादा था|

वहीं आयोजकों के दिमाग में रहा होगा कि शार्दुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया जबकि नवदीप ने टॉप आर्डर के 2 बल्लेबाजों को आउट किया| यह बात काफी हद तक सही लगती है| लेकिन टी-20 में 1 विकेट का मायना बहुत ज्यादा होता है| और वह फासला और बड़ा हो जाता है जब इकॉनमी 6 से निचे रही हो|

आपकी इस पर क्या राय है, किसे मिलना चाहिए मैन ऑफ द मैच ? अपनी राय कमेंट में जरुर बताएं|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |