भारत vs वेस्टइंडीज: शिखर धवन हुए बाहर, देखें पूरा कार्यक्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी

वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत दौरे पर आ रही है| जहाँ भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 3 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी| विश्वकप के ठीक बाद भारत ने वेस्टइंडीज को उसके घर में जबरदस्त शिकस्त दी थी|

अब वेस्टइंडीज की टीम भारत से बदला लेने के इरादे से आएगी| हालांकि भारतीय टीम भी उनसे सामना करने के लिए पूरी तैयार होगी और अपना जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी|  आइये एक नजर डालते है मैच कार्यक्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी पारी-

भारत vs वेस्टइंडीज: यह दिग्गज हुआ बाहर, इस धुरंधर को मिला मौका:

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को हाल ही सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच में घुटने में चोट  लगने की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा| वहीं उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया हैं|

Shikhar Dhawan

धवन की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की ओपनिंग काफी प्रभावित होगी| धवन और रोहित की जोड़ी वर्तमान में विश्व की सबसे खतरनाक ओपनर जोड़ियों में से एक हैं|

हालांकि धवन की जगह लोकेश राहुल को बतौर ओपनर उतारा जा सकता हैं| लोकेश राहुल टी-20 में बतौर ओपनर अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं|

यह भी पढ़ें: 400 रनों पर 4 विकेट: AUS vs PAK के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज यासिर शाह को सपने में डराएगी

मैच कार्यक्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी:

भारत vs वेस्टइंडीज: मैच कार्यक्रम

भारत vs वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला 8 और 11 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में होगा| वहीं वनडे सीरीज के मैच 15, 18 और 22 दिसंबर को क्रमशः चेन्नई, विशाखापत्तनम और कटक में खेले जायेंगे|

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी, इंग्लिश के अलावा अन्य भाषाओं में किया जाएगा| भारत के ज्यादातर लोग डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं| वहीं मोबाइल यूजर हॉट स्टार पर भी इसका लुफ्त उठा सकते हैं|

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 टीम:

IND vs WI T-20

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन/संजू सैमसन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 

IND vs WI ODIटीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रविन्द्र जडेजा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और शिवम् दुबे|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |