भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज: टॉप 5 दावेदारों में कड़ी टक्कर

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज: टॉप 5 दावेदारों में कड़ी टक्कर– ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहाँ दोनों के बीच एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.

हाल ही में खेली गयी टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से जीत लिया है. अब दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2024 नीलामी लाइव प्रसारण: कब और कैसे देखें आईपीएल नीलामी लाइव स्ट्रीमिंग | टीम पर्स और प्लेयर लिस्ट | IPL 2024 Auction Live Prasaran

हाल ही खेले गये पहले मैच में मिली 6 विकेट से हार के बाद दुसरे मैच में भारतीय टीम जीत के करीब है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 258 रन बनाए. जिसके जवाब में खबर लिखने तक भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए.

इस आर्टिकल में हम भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार 5 दिग्गज खिलाड़ियों के इस सीरीज के प्रदर्शन का आंकलन करेंगे और जानेंगे कौन है मैन ऑफ द सीरीज का सबसे मजबूत दावेदार?

India Women vs Australia Women: भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के 5 दावेदारों में 4 बल्लेबाज और एक गेंदबाज शामिल है. लेकिन प्रबल दावेदार की बात करें तो वह बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज है.

#1. दीप्ती शर्मा

मैच2
विकेट6
औसत15.50

भारतीय गेंदबाज दीप्ती शर्मा 2 मैचों में 6 विकेट लेकर भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में टॉप पर है. इस सीरीज में उन्होंने 15.50 की शानदार औसत से गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें: आईपीएल vs पीएसएल कौन सा बेहतर है? Indian Premier League vs Pakistan Super League के बीच 10 प्रमुख अंतर | आईपीएल vs पीएसएल अंतर | इंडियन प्रीमियर लीग vs पाकिस्तान सुपर लीग

#2. फोएबे लिचफील्ड

मैच2
रन141
औसत70.50

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड 2 मैचों में 141 रन बनाकर भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दुसरे स्थान पर है. इस सीरीज में उन्होंने 70 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की.

India Women: भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज

#3. एलिस पेरी

मैच2
रन125
औसत62.50

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस पेरी 2 मैचों में 125 रन बनाकर भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में तीसरे स्थान पर है. इस सीरीज में उन्होंने 62.50 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की.

#4. जेमिमा रोड्रिग्स

INDW vs AUSW: भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज
मैच2
रन103
औसत103.00

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 2 मैचों में 103 रन बनाकर भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में चौथे स्थान पर है. इस सीरीज में उन्होंने 103 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की.

#5. ताहलिया मैकग्राथ

मैच2
रन92
औसत92.00

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ताहलिया मैकग्राथ 2 मैचों में 92 रन बनाकर भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में पांचवे स्थान पर है. इस सीरीज में उन्होंने 92 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की.


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

77 / 100