RR vs LSG live score, 4th Match IPL 2024: राजस्थान की जीत तय, यह तीन शेर करेंगे LSG को ढेर?

RR vs LSG live score, 4th Match IPL 2024: राजस्थान की जीत तय, यह तीन शेर करेंगे LSG को ढेर: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से ही हो चूका है जिसका आज चौथा मैच खेला जा रहा है.

आज के दिन कुल 2 मैच होंगे जिसमें से पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल के लाइव स्कोर के लिए देखें: टाटा आईपीएल 2024 लाइव स्कोर (Tata IPL 2024 live score): देखें आईपीएल के आज का मैच का लाइव स्कोर और हाईलाइट

राजस्थान रॉयल्स एक बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है और इस बार उसका स्क्वाड काफी मजबूत है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे है की राजस्थान इस आईपीएल को आसानी से जीत सकती है.

वहीं दूसरी और LSG ने भले ही आईपीएल नहीं जीता है लेकिन उसके पास भी अनुभवी बल्लेबाजों की कमी नहीं है. क्विंटन डी कॉक, लोकेश राहुल और स्तोइनिश जैसे बल्लेबाज उसके पास है ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.

RR vs LSG live score, 4th Match IPL 2024

MatchIPL 2024 4th match RR vs LSG
date24 March 2024
Time: 3:30 PM IST
GroundSawai Mansingh Stadium, Jaipur
Live telecastStar Sports
Live streamingJio Cinema

आईपीएल 2024 लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग के लिए देखें: टाटा आईपीएल 2024 लाइव प्रसारण: जाने कब और कैसे देखें लाइव प्रसारण? | Tata IPL 2024 Live Prasaran | आईपीएल 2024 लाइव प्रसारण फ्री में देखने की ट्रिक

RR vs LSG head-to-head

Match played3
RR Wins2
LSG Wins1

RR vs LSG head-to-head में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 3 मैच खेले गये जिसमें से 2 मैच राजस्थान ने जीते जबकि मात्र एक ही मैच लखनऊ ने जीता है. राजस्थान ने दोनों मैच पहले खेलकर जीता. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना चाहेगी.

RR vs LSG Head to head | RR vs LSG | RR vs LSG live score, 4th Match IPL 2024

RR vs LSG live score: राजस्थान की जीत तय, यह तीन शेर करेंगे LSG को ढेर

राजस्थान के पास संजू सैमसन और जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट की तिकड़ी है. जो विपक्षी टीम के मुंह से मैच निकल कर लाने की क्षमता रखते हैं.

जहाँ जोस बटलर और सैमसन किसी भी लक्ष्य को पार करने में सक्षम है तो वहीं बोल्ट अपनी तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा सकते है. वहीं इसके साथ चहल मिल जाए तो सोने पे सुहागा फिर उसे कोई जीतने से नहीं रोक सकता.

Sanju Samson  | RR vs LSG Head to head | RR vs LSG | RR vs LSG live score, 4th Match IPL 2024

RR vs LSG प्लेयिंग 11

Rajasthan Royals प्लेयिंग 11:

टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन।

Lucknow Super Giants प्लेयिंग 11:

टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, शिवम मावी और अमित मिश्रा.

RR vs LSG best dream11 team

विकेटकीपर (विकेटकीपर): जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) – बटलर विस्फोटक क्षमता वाले लगातार स्कोरर हैं।

बल्लेबाज:

  • केएल राहुल (लखनऊ सुपर जाइंट्स) (सी): राहुल शानदार फॉर्म में हैं और अतिरिक्त अंकों के लिए आपके कप्तान हो सकते हैं।
  • यशस्वी जयसवाल (राजस्थान रॉयल्स): जयसवाल बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छा मूल्य प्रदान करते हैं।
  • शिम्रोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स): हेटमायर एक बड़े हिटर हैं जो तेजी से रन बना सकते हैं।
  • देवदत्त पडिक्कल (राजस्थान रॉयल्स): पडिक्कल एक युवा प्रतिभा है जो बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता रखता है।

ऑलराउंडर:

  • मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ सुपर जाइंट्स): स्टोइनिस बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अच्छा संतुलन प्रदान करते हैं।
  • रविचंद्रन अश्विन (राजस्थान रॉयल्स): अश्विन एक विश्व स्तरीय स्पिनर हैं जो महत्वपूर्ण विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

गेंदबाज:

  • ट्रेंट बोल्ट (राजस्थान रॉयल्स): बोल्ट एक विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं जो शुरुआती विकेट ले सकते हैं।
  • युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): चहल एक विकेट लेने वाले लेग स्पिनर हैं जो रनों पर रोक लगा सकते हैं।
  • मोहसिन खान (लखनऊ सुपर जायंट्स): मोहसिन खान एक युवा तेज गेंदबाज हैं जो उच्च स्ट्राइक रेट की क्षमता रखते हैं।

कप्तान: केएल राहुल | उप-कप्तान: मार्कस स्टोइनिस


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

86 / 100