IPL 2020, CSK vs RR Match Live Score: 16 विकेट से राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत


आईपीएल का चौथा मैच आज CSK vs RR के बीच शारजाह में खेला जा रहा है| इस मैच में चेन्नई सुपर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| तो आइये एक नजर डालते है CSK vs RR मैच के Live Score पर-

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 14 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की जबकि राजस्थान रॉयल्स मात्र 8 मैचों में ही जीत अपने नाम कर सकी|

यह देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

IPL 2020 4th Match, CSK vs RR Live Score:

RR Innings:

CSK vs RR Live Score: Rajasthan royals Innings
CSK vs RR Live Score: Rajasthan royals Innings

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला विकेट जैसवाल के रूप में मात्र 11 रनों पर ही खो दिया| लेकिन उसके बाद स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने शानदार पार्टनरशिप की, और दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े| उसके बाद संजू सैमसन तूफानी 74 रन बनाकर आउट हो गये|

उनकी जगह आये सभी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का ज्यादा देर साथ नहीं दे पाए और एक के बाद एक 4 खिलाड़ी आउट हो गये| वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ 47 गेंदों में 74 रन बनाकर टीम को 178 रनों के स्कोर पर पहुंचा कर सातवें विकेट के रूप में आउट हो गये|

उसके बाद राजस्थान का कोई विकेट नहीं गिरा| उसके बाद आये टॉम कुर्रन 10 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का साथ देते रहे| वहीं जोफ्रा आर्चर ने अंतिम ओवेरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 गेंदों में 4 छक्के लगाकर 27 रन बनाए और अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया|

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए| चेन्नई सुपर को जीतने के लिए 217 रनों का लक्ष्य पार करना होगा|

यह देखें: आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

CSK Innings:

CSK vs RR Live Score: CSK innings
CSK vs RR Live Score: CSK innings

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी हुई और उन्होंने 50 रनों तक कोई विकेट नहीं खोया| लेकिन उसके बाद 114 रनों तक चेन्नई सुपर किंग्स के 5 खिलाड़ी आउट हो गये| सैम करन ने शानदार बल्ल्बजी की थी, उन्होंने 6 गेंदों में 2 छक्के लगाते हुए 17 रन बनाए| लेकिन 2 छक्के लगाने के बाद वह तेवटीया के बिछाए हुए जाल में फ़ांस गये और अपना विकेट खो बैठे|

अंतिम ओवेर में फाफ डू प्लेसिस ने तूफानी बल्लेबाजी की| उन्होंने 37 गेंदों में 1 चौका और 7 छक्के लगाते हुए 72 रन बनाए| वहीं उनके बाद धोनी ने भी 3 छक्के लगाकर 29 रन बनाए| लेकिन वह अपनी टीम को 200 रनों तक ही पहुंचा पाए|

राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 16 रनों से जीत लिया है|

CSK vs RR score: संक्षिप्त स्कोर कार्ड:

राजस्थान रॉयल्स: 216-7 (20 ओवर)

स्टीव स्मिथ: 69 रन, 47 बॉल, 4 चौके, 4 छक्के

संजू सैमसन: 74 रन, 32 बॉल, 1 चौका, 9 छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स: 200-6 (20 ओवर)

फाफ डू प्लेसिस: 72 रन, 37 गेंद, 1 चौका, 7 छक्के

शेन वॉटसन: 33 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |