आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप: इन दो धुरंधरों ने सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप अपने नाम की

आईपीएल 2020 का महाघमाशन चल  रहा है, इसके शुरूआती 3 मैच हो चुके है| और पॉइंट टेबल के अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लड़ाई भी शुरू होने वाली है| आईपीएल 2020 में 2 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं सबसे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीत चुके है|

हर साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के ख़िताब से नवाजा जाता है और उसका सिलसिला पहले मैच से ही शुरू हो जाता है| आईपीएल के सफ़र के दौरान वो कई खिलाड़ियों के सर का ताज नजर आती है लेकिन अंतिम में केवल एक ही उसका विजेता बन पाता है|

हर क्रिकेट प्रसंशक जानता है कि जीतना रोचक यह खेल है, उतना ही मजा दिग्गज खिलाड़ियों के बीच चल रही ऑरेंज कैप की लड़ाई देखने में आता है| आज हम ऐसे ही 2 धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप का ख़िताब जीत चुके हैं|

इस रोमांचक सफ़र पर चलने से पहले आपको या भी जान लेना चाहिए कि ये दोनों सितारे आईपीएल 2020 में भी खेल रहे हैं और उनमें से एक अपनी टीम की कप्तानी कर रहा है|

यह देखें: IPL best captain: जाने कौन है आईपीएल के 3 बेस्ट कप्तान

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप विजेता: 

अब तक आईपीएल के 12 सीजन खेले जा चुके हैं, इस दौरान शॉन मार्श, मैथ्यू हेडन, सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल,माइकल हस्सी, रोबिन उथप्पा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और केन विलियमसन यह ख़िताब जीत चुके है| आइये अब उन 2 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप का ख़िताब अपने नाम किया|

#1. डेविड वॉर्नर:

सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप लिस्ट :David Warner
सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप लिस्ट :David Warner

दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं| वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप विजेता रहा चुके हैं|

IPL Season- 2015

Orange cap: David Warner

Match: 14

Runs: 562

डेविड वॉर्नर ने 2015 में सबसे पहली बार ऑरेंज कैप का ख़िताब अपने नाम किया था| इस सीजन में उन्होंने कुल 14 मैच खेले, जिसमें 43.23 की औसत से 562 रन बनाए| इस दौरान वह शतक लगाने में तो कामयाब नहीं हुए, लेकिन 7 बार अर्धशतकीय पारी जरुर खेली|

देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर

IPL Season-2017

Orange cap: David Warner

Match: 14

Runs: 641

एक साल बाद ही फिर डेविड वॉर्नर को दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतने का मौका मिला| इस सीजन में उन्होंने भी उन्होंने 14 मैच खेले और 58.27 की औसत से 641 रन बनाए| जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है|

IPL Season-2019

Orange cap: David Warner

Match: 12

Runs: 692

इसके एक साल बाद पिछले आईपीएल में भी डेविड वॉर्नर ही ऑरेंज कैप के विजेता रहे| इस सीजन में उन्होंने मात्र 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए और 1 शतक तथा 8 अर्धशतक भी लगाए|

देखें : IPL Best Players: ये हैं आईपीएल के 4 सबसे खतरनाक रत्न

#2. क्रिस गेल:

सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप लिस्ट :Chris Gayle
सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप लिस्ट :Chris Gayle

क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप के ख़िताब जीतने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर आते है| वह आईपीएल 2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं| क्रिस गेल को लगातार 2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम करने का गौरव हासिल है|

IPL Season-2011

Orange cap: Chris Gayle

Match: 12

Runs: 608

IPL Season-2012

आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने पहली बार ऑरेंज कैप का ख़िताब जीता| इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 67.55 की शानदार औसत से 608 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है|

Orange cap: Chris Gayle

Match: 15

Runs: 733

क्रिस गेल को अपने ही साल 2012 में फिर से ऑरेंज कैप का ख़िताब अपने नाम करने का मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया| इस सीजन में उन्होंने 15 मैच खेले, जिसमें 61.08 की औसत से 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 733 रन बनाकर इस ख़िताब को हासिल किया|

इन दो बल्लेबाजों के अलावा उपर बताये गये अन्य सभी बल्लेबाज मात्र 1-1 बार ही आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सक्षम रहे हैं|

यह भी पढ़ें:चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, IPL 4th Match: देखें संभावित प्लेयिंग 11 और ड्रीम 11 टीम

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |