IPL 2020 Most Sixes: ईशान किशन ने ठोके सबसे ज्यादा 30 छक्के, देखें लिस्ट

आईपीएल 2020 पिछले साल UAE में खेला गया. इस सीजन में मुंबई इंडियंस विजेता रही. मुंबई इंडियंस की इस जीत में सबसे सबसे अहमद योगदान 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन का रहा. ईशान किशन ने इस सीजन में न सिर्फ मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये, बल्कि सबसे ज्यादा छक्के (IPL 2020 Most Sixes) भी लगाए.

आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को होगा. जिसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

देखें: IND vs ENG 3rd T-20: देखें प्लेयिंग 11, लाइव प्रसारण और ड्रीम 11 टीम

आज के इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के, इस सीजन में पारी में सबसे ज्यादा छक्के जैसे आंकड़ो पर गौर करेंगे. तो आइये एक नजर डालते है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के (IPL 2020 Most sixes) लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर-

IPL 2020 Most sixes (IPL 2020 में सबसे ज्यादा छक्के):

#1. ईशान किशन:

IPL 2020 Most Sixes: Ishan Kishan

Match: 14

Runs: 516 (57.33 Avg.)

Sixes: 30

वर्तमान में चल रही भारत vs इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें तूफानी अंदाज में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर अपने डेब्यू मैच में शानदार 56 रनों की पारी खेली.  ईशान किशन की इस धमाकेदार पारी की बदौलत उन्हें इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ईशान किशन ने आईपीएल 2021 में 14 मैच खेले, जिसमें सबसे 57.33 की औसत से शानदार 517 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 30 छक्के भी लगाए. इतना ही नहीं वह विजेता मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबा भी है.

देखें: आईपीएल 2021 लाइव टेलीकास्ट

#2. संजू सैमसन:

Match: 14

Runs: 375 (28.84 Avg.)

Sixes: 26

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 28.84 की औसत से 375 रन बनाए, जिसमें 3 फिफ्टी भी शामिल है. संजू सैमसन 26 छक्के लगाकर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के (IPL 2021 Most Sixes) की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं.

#3. हार्दिक पांड्या:

Match: 14

Runs: 281 (35.12 Avg.)

Sixes: 25

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2020 में 25 छक्के लगाये. इस सीजन में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.

देखें: Road safety world series 2021 Most runs: टॉप 6 में शामिल है सचिन और सहवाग, देखें लिस्ट

#4. निकोलस पूरन:

Match: 14

Runs: 353 (35.30 Avg.)

Sixes: 24

वेस्टइंडीज के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल में पंजाब किंग्स (किंग्स XI पंजाब) के लिए खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 35 की औसत से 353 रन बनाए और 24 छक्के भी लगाये.

#5. इयोन मोर्गन:

Match: 14

Runs: 418 (41.80 Avg.)

Sixes: 23

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी कप्तानी करते हैं. गत सीजन में 23 छक्के लगाकर वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवा स्थान पाने में सफल रहे.

पिछले सीजन में उन्होंने बल्ले से जमकर कमाल दिखाया और 41.80 की औसत से 418 रन बनाए और 1 फिफ्टी भी लगायी.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

IPL 2020 Most sixes Top 10 List:

POS PLAYER Mat Inns Runs HS Avg 100 50 6s
1 IshanKishan 14 13 516 99 57.33 0 4 30
2  Sanju Samson 14 14 375 85 28.84 0 3 26
3  Hardik Pandya 14 13 281 60* 35.12 0 1 25
4  Nicholas Pooran 14 14 353 77 35.30 0 2 25
5  Eoin Morgan 14 14 418 68* 41.80 0 1 24
6  Chris Gayle 7 7 288 99 41.14 0 3 23
7  KL Rahul 14 14 670 132* 55.83 1 5 23
8  AB de Villiers 15 14 454 73* 45.40 0 5 23
9  Kieron Pollard 16 12 268 60* 53.60 0 1 22
10  Quinton de Kock 16 16 503 78* 35.92 0 4 22

 

IPL 2020 Most sixes Top 10 List: [in an innings]

POS PLAYER Runs 4s 6s SR Against Match Date
1 Sanju Samson 74 1 9 231.25 CSK 22 Sep. 2020
2 Ishan Kishan 99 2 9 170.68 RCB 28 Sep. 2020
3  Manish Pandey 83 4 8 176.59 RR 22 Oct. 2020
4  Chris Gayle 99 6 8 157.14 RR 30 Oct. 2020
5  Hardik Pandya 60 2 7 285.71 RR 25 Oct. 2020
6  Mayank Agarwal 106 10 7 212.00 RR 27 Oct. 2020
7  Nicholas Pooran 77 5 7 208.10 SRH 08 Oct. 2020
8  Sanju Samson 85 4 7 202.38 PBKS 27 Sep. 2020
9  Faf du Plessis 72 1 7 194.59 RR 22 Sep. 2020
10  KL Rahul 132 14 7 191.30 RCB 24 Sep. 2020

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.