IPL 2020 new date announcement | आईपीएल 2020 की नयी तारीखों का ऐलान

मर्च में होने वाले आईपीएल 2020 को कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय के लिए टाल दिया गया था | कई मीटिंग के बाद भी इसके होने की कोई संभावना नजर नहीं आई| कभी गवर्नमेंट के द्वारा किये गये लॉकडाउन तो कभी अनुमति नहीं मिलने के कारण आईपीएल की संभावना लगातार कम होती गयी| लेकिन जैसे ही पिछले महिने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे करवाने को लेकर पक्का इरादा दिखाया और संभावित New IPL 2020 date का ऐलान किया तो क्रिकेट फैंस को थोड़ी राहत मिली|

लेकिन उनके उस कथन के बाद भी एक बार जगी वर्ल्ड कप 2020 के होने की संभावनाओं ने फिर से आईपीएल के आगे रोड़ा अटकाया| लेकिन अब जब आईसीसी ने यह ऐलान कर दिया की टी-20 वर्ल्ड कप 2020 अगले साल होगा तो आईपीएल के लिए रास्ता खुल गया|

अब बीसीसीआई ने IPL 2020 के लिए New Date का ऐलान कर दिया| उनके ऑफिसियल अनाउंसमेंट के अनुसार आईपीएल 2020 , 19 सितम्बर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा|

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट और गली क्रिकेट के नियम नियम: भारत का एक रोचक खेल, जिसके बारे में आप जानना चाहते है|

IPL 2020 is back | new date announced:

IPL 2020 new date announcement

इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) ने हाल ही में 2 अगस्त को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आईपीएल 2020 संस्करण पर चर्चा  करने के लिए  मीटिंग बुलाई|  भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी के चलते IPL GC ने IPL 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करवाने का फैसला किया| 

यही नहीं इस मीटिंग में उन्होंने इस बार मैच तीन ही जगहों  दुबई, शारजाह और अबू धाबी में करवाने का फैसला भी किया | आईपीएल 2020 के लिए बीसीसीआई को भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी| 

19 सितंबर 2020 से शुरू होने वाले आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर 2020 को खेला जाएगा| 53 दिवसीय इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले 10 दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार 15:30 IST (3:30PM IST) से शुरू होंगे वहीं शाम के मैच भारतीय समयानुसार 19:30 IST (7:30 PM IST) से शुरू होंगे।

गवर्निंग काउंसिल ने व्यापक मानक संचालन प्रक्रियाओं [ comprehensive Standard Operating Procedures (SOPs)] पर भी चर्चा की, जिसे अंतिम रूप दिया जाएगा और नियत समय में प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें आईपीएल 2020 सीज़न के सुरक्षित और सफल संचालन के लिए जैव-सुरक्षित वातावरण को निष्पादित और वितरित करना भी शामिल है।

गवर्निंग काउंसिल आईपीएल 2020 संस्करण के लिए खिलाड़ियों ने रिप्लेसमेंट के लिए नियमों की समीक्षा करेगी| आईपीएल 2020 के लिए फ्रंचाईजी की मीटिंग जल्द ही बुलाई जायेगी|

महिला टी-20 मैच भी यूएई में ही खेले जायेंगे| इस दौरान 3 टीमों के बीच होने वाले सभी 4 मैच आईपीएल प्लेऑफ सप्ताह के दौरान खेले कायेंगे| 

यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट और गली क्रिकेट के नियम नियम: भारत का एक रोचक खेल, जिसके बारे में आप जानना चाहते है|

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |