IPL 2020, आज का मैच मुंबई vs कोलकाता: क्या कहते है दोनों के आंकड़े, देखें संभावित 11 और ड्रीम टीम
आईपीएल 2020 का पांचवां मैच खेला जाना है| आईपीएल में आज का मैच मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा|
अबू धाबी में मुंबई इंडियंस 2 मैच खेल चुकी है और उसे दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था| 2014 में भी कोलकाता नाईट राइडर्स ने अबू धाबी में मुंबई इंडियंस को 41 रनों से मात दी थी|
मुंबई इंडियंस का युएई में बेहद ख़राब रिकॉर्ड है| लेकिन यह आईपीएल है और यहाँ आंकड़ो से ज्यादा वर्तमान खेल पर ही परिणाम निर्भर करता है| कल खेले गये मैच में भी राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद जैसी धुरंधर टीम को हराकर आंकड़ो को गलत साबित किया है|
आईपीएल के ख़िताब की बात करें तो मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स मात्र 2 ही बार इस ख़िताब को जीत पायी| लेकिन मुंबई इंडियंस को इस मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए|
आइये एक नजर आज होने वाले मैच के आंकड़ो, दोनों टीमों की संभावित 11 और बेस्ट ड्रीम 11 पर डालते हैं|
यह देखें: IPL 2020, CSK vs RR Match Live Score: 16 विकेट से राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत
IPL 2020, मुंबई vs कोलकाता:
मुंबई vs कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच खेले: 25
मुंबई ने जीते: 19
कोलकाता ने जीते: 6
मुंबई vs कोलकाता संभावित प्लेयिंग 11:
मुंबई इंडियंस संभावित 11:
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह|
यह देखें: Top 3 competitor of MI in IPL: टॉप 3 टीमें, जो MI को दे सकती है कड़ी टक्कर
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित 11:
टीम: दिनेश कार्तिक (कप्तान / विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा|
मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित ड्रीम टीम:

संभावित ड्रीम 11 टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सौरभ तिवारी, इयोन मॉर्गन, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और कुलदीप यादव|
कप्तान : रोहित शर्मा, उपकप्तान: आंद्रे रसेल
देखें: IPL 2020 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल का लाइव प्रसारण
Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |