IPL 2021 12th Match CSK vs RR: देखें हेड टू हेड, फैंटेसी टिप्स और प्लेयिंग 11

IPL 2021 12th Match CSK vs RR: आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 19 अप्रैल को खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से एक मैच जीतकर 2 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन का ख़िताब जीतने के बाद अभी तक कोई ख़िताब नहीं जीता.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: नितीश राणा के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

IPL 2021 12th Match CSK vs RR:

CSK vs RR मैच कार्यक्रम:

Date: 12 March 2021

Time: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

CSK vs RR Live Telecast:

चेन्नई और राजस्थान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 हिंदी पर किया जाएगा.

IPL 2021 Live Streaming: मोबाइल, स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट यूजर Disney+Hotstar के VIP सब्सक्रिप्शन पर इसके लाइव प्रसारण का लुफ्त उठा सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

CSK vs RR Head to Head:

Match Played: 24

CSK Wins: 14 (Batting 1st: 7  | Batting 2nd: 7 )

RR Wins: 10 (Batting 1st: 4  | Batting 2nd: 6 )

IPL 2021 12th Match CSK vs RR: संभावित प्लेयिंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेयिंग 11:

टीम: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, रियान पराग, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.

चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट ड्रीम-11 टीम:

IPL 2021 12th Match CSK vs RR: Best Dream11 Team

विकेटकीपर: जोस बटलर

बल्लेबाज: सुरेश रैना, डू प्लेसिस, डेविड मिलर और रियान पराग.

ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस और मोईन अली.

गेंदबाज: दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर और साकरिया.

कप्तान: जोस बटलर  |  उपकप्तान: फाफ डू प्लेसिस.

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .