IPL 2021 PBSK vs CSKL : दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी. 100 रनों पर ढेर हुई पंजाब किंग्स

आईपीएल 2021 का आठवां मुकाबला आज 16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. धोनी का यह दांव सही रहा और पहले मैच जीतने की राह पहली पारी समाप्त होने तक साफ़ दिखाई दे रही है. दीपक चाहर ने 4 विकेट लेकर पंजाब किंग्स को 106 रन पर रोकने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फ़िलहाल पॉइंट टेबल में अंतिम स्थान पर है. उन्होंने मात्र 1 ही मैच खेला और उसमें भी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में खाता खोल सकती है.

देखें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन: नितीश राणा के पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

आइये एक नजर डालते है चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी पर-

IPL 2021 PBSK vs CSKL 8th Match:

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी,  लिए 4 विकेट: Punjab Kings

महेंद्र सिंह धोनी के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो के.एल राहुल की टीम के लिए मसीबत बन गया. इस मैच की पहली पारी में कई गेंदे फंसकर बल्लेबाज के पास आ रही थी.

पिच पर गेंद के फंसकर आने के कारण पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के विकेट जल्दी जल्दी गिरने लगे. पहले ओवर में मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले ही वापस जाना पड़ा और उसके बाद दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे कप्तान के. एल राहुल का भी विकेट गिर गया.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

उसके बाद शाहरुख खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. हाँ निचले आर्डर में बल्लेबाजी करने आये रिचर्डसन ने जरुर 15 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बना पायी.

पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाहरुख़ खान ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 47 रन की पारी खेली.

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी:

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सबसे घटक गेंदबाज दीपक चाहर का शुरू में ही उपयोग कर लिया. दीपक चाहर ने इस मैच में 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

दीपक चाहर की यह घातक गेंदबाजी पंजाब किंग्स के लिए काफी महँगी साबित हुई. दीपक चाहर के अलावा सैम करन, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .