Match 39- IPL 2023 KKR vs GT Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2023 KKR vs GT का लाइव प्रसारण

Match 39- IPL 2023 KKR vs GT Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2023 KKR vs GT का लाइव प्रसारण, स्क्वाड, मैच टाइम, ड्रीम 11 प्लेयिंग 11 पर- आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चूका है. वर्तमान में आईपीएल जोरों पर चल रहा है. अब तक इसमें 38 मैच खेले जा चुके है.

इसी कड़ी में आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. यह आईपीएल का 40वां मैच है, ताजा अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें स्थान पर है जबकि गुजरात टाइटन्स दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें IPL 2023 Live telecast ( IPL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण?

कोलकाता के 8 मैच हो चुके है, और मात्र 3 में ही जीत दर्ज कर पायी है. अब शेष 6 मैचों में से कम से कम 4 मैचों में जीत दर्ज करना जरुरी है, अन्यथा प्ले ऑफ से बाहर हो जायेगी. वहीं गुजरात 7 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और सुरक्षित जॉन में है.

आईपीएल में आज का मैच 39वां मैच है, तो आइये एक नजर डालते है Match 39- IPL 2023 KKR vs GT Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2023 KKR vs GT का लाइव प्रसारण , स्क्वाड, मैच टाइम, ड्रीम 11 प्लेयिंग 11 पर-

IPL 2023 KKR vs GT Match Time

MatchKKR vs GT, IPL 2023 match 39
Date29 April, 2023
Time3:30 PM
GroundEden Gardens, Kolkata

IPL 2023 KKR vs GT Live telecast (आईपीएल 2023 KKR vs GT का लाइव प्रसारण )

IPL 2023 KR vs GT Live telecast (IPL 2023 लाइव प्रसारण) का अधिकार Disney Star के पास है. उसने पैकेज A के तहत भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण के अधिकार 23,575 करोड़ रूपए में ख़रीदे. ऐसे में इस बार हमें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण Star Sports के टीवी चैनल पर आइयेगा.

IPL on Jio Cinema- वहीं आईपीएल के डिजिटल राईट viacom18 को मिले, ऐसे में अब लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर फ्री में देखने को मिलेगी. मीडिया राईट की डिटेल्स निचे दी गयी है.

यह भी पढ़ें [ IPL 2023 GT Team ]- आईपीएल 2023 गुजरात टाइटन्स टीम, कप्तान, प्लेयर लिस्ट तथा प्राइस, मालिक, शेड्यूल और वेन्यू डिटेल्स

भारत में कैसे देखें IPL 2023 KKR vs GT Live telecast?

भारत में आईपीएल के टीवी पर लाइव प्रसारण के अधिकार Star Network के पास है, ऐसे में दर्शक Star Sports 1, star Sports 3 आदि चैनलों पर लाइव प्रसारण देख सकते है.

भारत में कैसे देखें IPL 2023 KKR vs GT Live Streaming?

IPL on Jio Cinema- भारत में लाइव स्ट्रीमिंग के डिजिटल राईट Viacom18 के पास है, ऐसे में दर्शक Jio Cinema पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.

IPL 2023 KKR vs GT Live telecast country-wise list

IPL 2023 KKR vs GT Live telecast (आईपीएल 2023 KKR vs GT लाइव प्रसारण) – आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की लिस्ट नीचे टेबल में दी गयी है.

CountryTV ChannelLive Streaming Platform
IndiaStar Sports (Star sports 1, star sports 3, etc.)JioCinema
United StatesWillow TVSling TV, YouTube TV, Hulu + Live TV, AT&T TV Now, FuboTV
United KingdomSky SportsSky Go, NOW TV
AustraliaFox SportsKayo Sports, Foxtel Now
New ZealandSky SportSky Go NZ
PakistanPTV SportsPTV Sports App
BangladeshGazi TVGazi TV App
Sri LankaDialog TVDialog TV App
AfghanistanLemar TVLemar TV App
Middle East and North AfricabeIN SportsbeIN Sports Connect
South AfricaSuperSportSuperSport App
CanadaWillow TVTSN Direct, DAZN
CaribbeanFlow SportsFlow Sports App
EuropeBT SportBT Sport App
Rest of the WorldStar SportsDisney+ Hotstar

IPL 2023 KKR vs GT Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेयिंग 11:

टीम- वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, जेसन रॉय, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन

गुजरात टाइटंस प्लेयिंग 11:

टीम- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद

यह भी पढ़ें रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर अलीगढ (Rinku Singh Indian Cricketer aligarh)- रिंकू सिंह ने दान किये 50 लाख रूपए, जानें रिंकू सिंह बायोग्राफी, कास्ट, जाती, आईपीएल करियर, आंकड़े,

IPL 2023 KKR vs GT Best Dream 11

Tata IPL 2023 Live telecast, IPL 2023 KKR vs GT Live telecast,  IPL 2023 KKR vs GT लाइव प्रसारण

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज: शुभमन गिल, जेसन रॉय, डेविड मिलर, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर

ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

कप्तान की पहली पसंद: रिद्धिमान साहा || कप्तान की दूसरी पसंद: हार्दिक पांड्या

उप-कप्तान की पहली पसंद: जेसन रॉय || उप-कप्तान दूसरी पसंद: आंद्रे रसेल

Also, read Shikhar Dhawan Wife Ayesha Mukherjee: A Sneak Peek into Her Personal Life, Family, Controversies, Charitable Work, and divorce


यह भी पढ़ें Tata IPL points table 2023: Big change in latest IPL points table 2023, These 4 best teams will qualify in the play-off?

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

84 / 100