IPL 2023 Match 12, GT vs KKR लाइव प्रसारण, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण

IPL 2023 Match 12, GT vs KKR लाइव प्रसारण, प्लेयिंग 11, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और Best Dream11 Team | गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण- आईपीएल का आगाज 31 मार्च से हो चूका है, इसका फाइनल मुकाबला 28 माय को खेला जाएगा.

आईपीएल अभी अपने शुरूआती चरण में है, इसी क्रम में 9 अप्रैल को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रहा है. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

यहाँ देखें – टाटा आईपीएल लाइव स्कोर

आईपीएल 2023 की ताजा अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स तीसरे स्थान पर है और कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवे स्थान पर है, गुजरात जहाँ अपने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है वहीं कोलकाता को एक मैच में हार और एक मैच में जीत मिली है.

IPL 2023 match 11, GT vs KKR

IPL 2023 schedule, IPL 2023 शेड्यूल, आईपीएल 2023 शेड्यूल, आईपीएल 2023, IPL 2023,

 GT vs KKR लाइव प्रसारण, गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण, IPL 2023 Match 12, GT vs KKR

गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच डिटेल्स

मैचगुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR)
टाइम3:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
वेन्यू / ग्राउंडNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
गुजरात टाइटन्स कप्तानहार्दिक पंड्या
दिल्ली कैपिटल्स कप्ताननितीश राणा

आईपीएल का 12वां मैच आज 9 अप्रैल को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से गुजरात और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी टीम को दोनों मैचों में जीता चुके है ऐसे में उनका होसला काफी बढ़ा है, वहीं नितीश राणा जिन्हें इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी दी गयी है, वह एक युवा प्रतिभा है ऐसे में उन पर अपने आप को साबित करने का अतिरिक्त दबाव भी है.

यह भी पढ़ें – 2023 IPL Live Streaming free: When & Where to watch IPL Live Streaming free in your country. Get the 2023 IPL live broadcast channel list

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्डस और आंकड़े (GT vs KKR Head to Head records)

मैच खेले गये1
गुजरात टाइटन्स ने जीते1
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते0

गुजरात और कोलकाता दोनों अलग अलग ग्रुप की टीमें है जिसकी वजह से उनके बीच एक ही मैच खेला जाता है, वहीं गुजरात टीम नयी है ऐसे में दोनों के बीच ज्यादा मैच नहीं खेले गये, पिछले आईपीएल में एकमात्र मैच खेला गया, जिसमें गुजरात विजय रही.

गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण (GT vs KKR लाइव प्रसारण)

Disney+ Hotstar, 2023 IPL live streaming, 2023 IPL live broadcast channel,

GT vs KKR लाइव प्रसारण, गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव प्रसारण, IPL 2023 Match 12, GT vs KKR

आईपीएल 2023 के टीवी राईट Disney Star ने ख़रीदे है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स लाइव प्रसारण टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स के SD और HD चैनल पर 12 भाषाओँ में किया जाएगा.

वहीं आईपीएल के डिजिटल राईट Viacom18 ने ख़रीदे है जो Jio की Subsidery कंपनी है. भारतीय दर्शक राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग jio Cinema पर की जायेगी

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण और आईपीएल 2023 लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

IPL 2023 गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेयिंग 11

गुजरात प्लेयिंग 11 (GT Playing 11)

टीम- शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, राशिद खान, जोश लिटिल, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी / यश दयाल और मोहम्मद शमी.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेयिंग 11

टीम- नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें Tata IPL points table 2023: Big change in latest IPL points table 2023, These 4 best teams will qualify in the play-off?

IPL 2023 GT vs KKR मैच पिच रिपोर्ट

हाल ही में इस सीजन में गुजरात टाइटन्स ने यहाँ 178 रनों का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी, जो अच्छी बल्लेबाजी पिच का संकेत देता है, वहीं यह मैदान शुरूआती कुछ ओवर में गेंदबाजों के लिए जाना जाता है ऐसे में टीम पर शुरुआत के ओवर में विकेट निकालने पर ज्यादा जोर देगी.

IPL 2023 GT vs KKR Best dream11 Team

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज: नितीश राणा, शुभमन गिल (c), साई सुदर्शन

ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल (वीसी), हार्दिक पांड्या

गेंदबाज: उमेश यादव, मोहम्मद शमी, राशिद खान, वरुण चक्रवर्ती


यह भी पढ़ें – आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण, मीडिया राईट, टीवी चैनल

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

88 / 100