आईपीएल 2023 पर्पल कैप (IPL 2023 purple cap): आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 Best खिलाड़ी, जिनके बीच है असली जंग. आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो चूका है वर्तमान में आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव में है.
लीग मैच समाप्त होने वाले है और इस आखिरी दौर में हर टीम प्लेऑफ में क्वालिफाय करने के लिए अपनी पूरी ताकतलगा रही है. ऐसे में बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने की और गेंदबाजों के बीच आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल करने की होड़ लगी है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे पर्पल कैप क्यूँ जरुरी है, किसे दी जाती है और आईपीएल 2023 में यह वर्तमान में किसके पास है और किन खिलाड़ियों के बीच है आईपीएल 2023 पर्पल कैप (IPL 2023 purple cap) की अलसी लड़ाई .
Table of Contents
आईपीएल 2023 पर्पल कैप (IPL 2023 purple cap)
वर्तमान में किसके पास है आईपीएल 2023 पर्पल कैप?
आईपीएल 2023 पर्पल कैप वर्तमान में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास है. जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 13 मैचों में 23 विकेट लिए है ऐसे में वर्तमान में पर्पल कैप उनके पास है. हालाँकि उनके अलावा राशिद खान ने भी 23 विकेट लिए है लेकिन वह शमी से ज्यादा महेंगे साबित हुए ऐसे में पर्पल कैप शमी को दी गयी है.
अभी आईपीएल के कई मैच और खेले जानें है ऐसे में पर्पल कैप के लिए लड़ाई शानदार होने की संभवना है और यह भी उम्मीद है की इस अंतिम चरण में यह कई गेंदबाजों के सर की शोभा बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
किसे दी जाती है पर्पल कैप?
पर्पल कैप आईपीएल का सबसे अहम अवार्ड होता है, जो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दिया जाता है. अगर टाई की स्थिति बनती है तो उस गेंदबाज को प्राथमिकता दी जाती है जिसने किफायती गेंदबाजी की.
गेंदबाजों के लिए पर्पल कैप हासिल करने का एक अलग ही रोमांच होता है. यह गेंदबाज को एक टैग देता है जो सबको उस गेंदबाज की क्षमता को प्रदर्शित करता है या बताता है. इसलिए गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर इस कैप को लेने की होड़ में लगे रहते है.
टॉप 5 गेंदबाज जिनके बीच है आईपीएल 2023 पर्पल कैप की असली लड़ाई
टॉप 5 गेंदबाजों में केवल एक विदेशी खिलाड़ी है, जबकि अन्य 4 खिलाड़ी भारतीय है.
#1. मोहम्मद शमी (GT)
Match | 16 |
Wickets | 28 |
Average | 17.60 |
BBI (Best in innings) | 4/11 |
दिग्गज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 16 मैचों में 17 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किये. इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर आते है, इसी कारण आईपीएल 2023 पर्पल कैप उनके सर का ताज बनी हुई है.
#2. रशीद खान (GT)

Match | 16 |
Wickets | 27 |
Average | 18.80 |
BBI (Best in innings) | 4/30 |
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते है. वह 16 मैचों में 27 विकेट लेकर आईपीएल 2023 पर्पल कैप की लिस्ट में मोहम्मद शमी को कड़ी चुनौती दे रहे है. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते है.
#3. मोहित शर्मा
Match | 13 |
Wickets | 24 |
Average | 13.54 |
BBI (Best in innings) | 5/10 |
भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा ने 13 मैचों में 13.54 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट हासिल किये. इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर आते है, इसी कारण आईपीएल 2023 पर्पल कैप उनके सर का ताज बनी हुई है.
#4. पियूष चावला (MI)
Match | 16 |
Wickets | 22 |
Average | 22.50 |
BBI (Best in innings) | 3/22 |
पियूष चावला ने आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किये है. वह आईपीएल 2023 पर्पल कैप दावेदारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है. इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा.
#5 युजवेंद्र चहल (RR)
Match | 14 |
Wickets | 21 |
Average | 20.57 |
BBI (Best in innings) | 4/17 |
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते है. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह 5 स्थान पर आते है, उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लिए है. इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा.
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English