IPL 2023 Qualifier 1 GT vs CSK Live telecsat: गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा पहला क्वालीफायर, जानें कौन है खतरनाक – आईपीएल 2023 अपने अंतिम चरण में है, लीग मैच समाप्त हो चुके है अब आखिरी 4 मुकाबले बचे है.
आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच 23 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. ताजा अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स 10 मैच जीतकर 20 अंको के साथ टॉप पर है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है.
ऐसे में चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में होने वाला पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहाँ से जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में क्वालिफाय करेगी, वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में खेलने का एक और मौका मिलेगा.
IPL 2023 Qualifier 1 GT vs CSK Match details ( गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स )
मैच | IPL 2023 Qualifier-1, GT vs CSK |
डेट | 23 May 2023 |
टाइम | 7:30 PM IST |
मैदान | MA Chidambaram Stadium, Chennai |
GT vs CSK Pitch Report ( गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट)

पिछले मैचों में चेन्नई के MA Chidambaram Stadium स्टेडियम में पहली पारी में 163 रनों का औसत रहा है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है और यहाँ अमूमन बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है, इस पर ज्यादा रन बनते है. मिडल ओवर में स्पिनर को कुछ फायदा मिल सकता है, इसके अलावा दूसरी पारी में ऑस भी एक बड़ा फैक्टर हो सकता है.
चोट अपडेट (Injury update)
दोनों टीमों में फ़िलहाल कोई चोटिल नहीं है जिससे टीम की ताकत कमजोर पड़े. सभी खिलाड़ी पूरी तरह स्वस्थ और ऐसे में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी.
GT vs CSK लाइव प्रसारण ( गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण)

गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स लाइव प्रसारण- बता दें की आईपीएल 2023 के लाइव प्रसारण के टीवी राईट Star Network के पास है ऐसे में इसका लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 3 और इनके हिंदी चैनल पर किया जाएगा.
इसके अलावा GT vs CSK Live streaming (GT vs CSK लाइव स्ट्रीमिंग) के अधिकार Jio Cinema के पास है. दरअसल Viacom 18 ने आईपीएल के डिजिटल राईट खरीद रखे है, ऐसे में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर की जा रही है.
GT vs CSK Playing 11 ( गुजरात टाइटन्स vs चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयिंग 11 )
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयिंग 11
टीम: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना.
गुजरात टाइटन्स प्लेयिंग 11
टीम: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद.
GT vs CSK ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मोईन अली और रविन्द्र जडेजा.
गेंदबाज: रशीद खान, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, M पथिराना.
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English