आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika): इन 4 के बीच है असली लड़ाई, जानें कौन बनेगी चैंम्पियन: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है और अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी है।
अभी तो आईपीएल शुरू हुआ ही है और गर्माहट महसूस होने लगी है, टीमों में जबरदस्त कम्पटीशन चल रहा है। सभी टीमें प्लेऑफ क्वालिफाई करना चाहती है और जल्दी से अपना स्थान सेक्यॉर करना चाहती है।
इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika) के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं साथ ही आपको उन टीमों से भी अवगत करवायेंगे जो इस समय चैंम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Table of Contents
आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika)
आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में है। प्रत्येक टीम अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है, आज लीग मैचों के अंतिम दो मैचों का खेल भी सम्पन्न हो जायेगा। आज के मैच मात्र फार्मलिटी भर है यह पहले ही साफ हो गया है कि कौनसी टीमें प्ले ऑफ में क्वालिफाई की और कौनसी टीमें आज से बाहर हो जायेगी।
आईपीएल 2024 में प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, और रॉयल चैलेन्जर बैंगलोर शामील है।
हाल ही में खेले गये बैंगलोर और चैन्नई के मैच में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ में क्वालिफाई किया है। साथ ही पहली बार चैन्नई को भी प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने से रोकने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने आधा आईपील तो जीत ही लिया है। आरसीबी जीत में चैन्नई हमेशा से ही सबसे बड़ी बाधक रही है।
आइये एक नजर डालते हैं आईपीएल 2024 अंक तालिका पर- आईपीएल 2024 की ताजा अंक तालिका में कोलकाता नाइटराइडर्स 13 मैचों में से 9 मैच जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 13 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ताजा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है जो 13 मैचों में से 7 मैच जीत चुकी है और बैंगलोर 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।
आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika) नियम
आईपीएल में सबसे मजबूत टीम का आंकलन करने के लिए अंक तालिका बनाई जाती है। जिसमें प्रत्येक टीम को उसके प्रदर्षन के आधार पर अंक मिलते हैं। इसे पारदर्शी बनाने के लिए अंक देने का फार्मूला पहले ही तय कर दिया जाता है।
ताजा नियम इस प्रकार है-
- प्रत्येक मैच में जीतने वाली टीम को 2 अंक दिये जाते हैं जबकि हारने वाली टीम को 0 अंक दिया जाता है।
- अगर मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक वितरित कर दिया जाता है।
- अगर मैच टाई होता है तो सुपर ऑवर करवाया जाता है।
- अंक तालिका में हमें नेट रन रेट भी दिखायी देती है जिससे अंक तालिका में दो टीमों के समान अंक होने पर अकांउट में लिया जाता है।
- NRR = (Runs scored by your team / Overs faced by your team) – (Runs scored by opposition / Overs faced by opposition)
प्लेऑफ क्वालिफिकेशन
अंक तालिका में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई होती है जिसमें से दो टीमों के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाता है, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेष करती है और हारने वाली टीम को क्वालिफाई करने का एक और मौका दिया जाता है और क्वालिफायर 2 में चली जाती है।
वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच पहला एसीमीनेटर मैच खेला जाता है जिसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में जाती है जबकि हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाती है।
क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम फाइनल में और हारने वाली टीम को बाहर कर दिया जाता है, क्वालिफायर 1 और 2 को जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है।
यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English