आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika): इन 4 के बीच है असली लड़ाई, जानें कौन बनेगा चैंम्पियन?

आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika): इन 4 के बीच है असली लड़ाई, जानें कौन बनेगी चैंम्पियन: आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है और अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी है।

अभी तो आईपीएल शुरू हुआ ही है और गर्माहट महसूस होने लगी है, टीमों में जबरदस्त कम्पटीशन चल रहा है। सभी टीमें प्लेऑफ क्वालिफाई करना चाहती है और जल्दी से अपना स्थान सेक्यॉर करना चाहती है।

इस आर्टिकल में हम आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika) के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं साथ ही आपको उन टीमों से भी अवगत करवायेंगे जो इस समय चैंम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika)

Rajasthan Royals541008+0.871
Kolkata Knight Riders431006+1.528
Lucknow Super Giants431006+0.775
Chennai Super Kings532006+0.666
Sunrisers Hyderabad532006+0.344
Gujarat Titans633006-0.637
Punjab Kings523004-0.196
Mumbai Indians413002-0.704
Royal Challengers Bengaluru514002-0.843
Delhi Capitals514002-1.370

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आपीएल 2024 का 24वां मैच खेला गया जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है। इस मैच के बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला।

  • ताजा आईपीएल 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ टॉप पर चल रही है।
  • वहीं लिस्ट में दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो 4 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक हासिल कर चुकी है।
  • ताजा अंक तालिका में लखनऊ सुपर जाइंट्स और चैन्नई सुपर किंग्स तीसरे और चौथे स्थान पर है। लखनऊ ने जहां 4 में से 3 मैच जीते हैं, जबकि चैन्नई 5 में से 3 मैच जीत चुकी है।
  • ये चारों टीमें आईपीएल 2024 की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स जिस फॉर्म में दिख रही है। लगता है इस बार वह चैंपियन बनने में कामयाब हो जाएगी।

आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 ank talika) नियम

आईपीएल में सबसे मजबूत टीम का आंकलन करने के लिए अंक तालिका बनाई जाती है। जिसमें प्रत्येक टीम को उसके प्रदर्षन के आधार पर अंक मिलते हैं। इसे पारदर्शी बनाने के लिए अंक देने का फार्मूला पहले ही तय कर दिया जाता है।

ताजा नियम इस प्रकार है-

  • प्रत्येक मैच में जीतने वाली टीम को 2 अंक दिये जाते हैं जबकि हारने वाली टीम को 0 अंक दिया जाता है।
  • अगर मैच का कोई परिणाम नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 अंक वितरित कर दिया जाता है।
  • अगर मैच टाई होता है तो सुपर ऑवर करवाया जाता है।
  • अंक तालिका में हमें नेट रन रेट भी दिखायी देती है जिससे अंक तालिका में दो टीमों के समान अंक होने पर अकांउट में लिया जाता है।
  • NRR = (Runs scored by your team / Overs faced by your team) – (Runs scored by opposition / Overs faced by opposition)

प्लेऑफ क्वालिफिकेशन

अंक तालिका में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में क्वालिफाई होती है जिसमें से दो टीमों के बीच पहला क्वालिफायर मैच खेला जाता है, जिसमें जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेष करती है और हारने वाली टीम को क्वालिफाई करने का एक और मौका दिया जाता है और क्वालिफायर 2 में चली जाती है।

वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच पहला एसीमीनेटर मैच खेला जाता है जिसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में जाती है जबकि हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाती है।

क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम फाइनल में और हारने वाली टीम को बाहर कर दिया जाता है, क्वालिफायर 1 और 2 को जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाता है।


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

83 / 100