जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और महान फील्डर जोंटी रोड्स ने भारतीय टीम  के कोच पद के लिए आवेदन किया है| बीसीसीआई के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ के आवेदन मांगने के बाद वह सबसे बड़ा चहरा है जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया है|

आईएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआई के सीनियर पदाधिकारी ने बताया कि रोड्स ने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन दिया है| उन्होंने कहा कि वो वर्तमान में किसी भी नेशनल टीम के साथ काम नहीं कर रहे है और वो इस पद के लिए योग्यता रखते है क्योंकि वो मुंबई इंडियंस में 9 सीजन तक इस पद पर कार्यरत रहे|

जोंटी रोड्स बन सकते है भारत के फील्डिंग कोच रोड्स ने 1992 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज इंजमाम उल हक़ को शानदार तरीके से रन आउट किया था इस घटना ने फील्डिंग परिभाषा ही बदलकर रख दी| पिछले कुछ समय में भारतीय टीम की फील्डिंग में काफी सुधार देखने को मिला है| बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा कि वो मुंबई इंडियन के कोच रह चुके है ऐसे में वो भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे से समझते है|

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: उद्घाटन संस्करण के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते है

पदाधिकारी ने आगे कहा, ” मुंबई इंडियंस के साथ उन्होंने पिछले सीजन तक काम किया| वो भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे से जानते है और वो उनकी ताकत और कमजोरियों से भी परिचित है| अगर वो इस पद पर कार्य करते है तो इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है|”

वर्तमान में आर श्रीधर भारत के फील्डिंग कोच है, वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त होना था लेकिन बीसीसीआई ने 45 दिन का अतिरिक्त प्रभार दिया है| इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच और सपोर्ट स्टाफ का चयन नए सिरे से होगा|

जोंटी रोड्स का करियर:

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज जोंटी रोड्स ने वनडे क्रिकेट में 245 मैच खेले, जिसमें 35.12 की औसत से 5935 रन बनाए| वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 52 मैचों में 35.17 की औसत से 2532 रन बनाए| अपने टेस्ट करियर में 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाने वाले रोड्स ने वनडे क्रिकेट में भी 2 शतक और 33 अर्धशतक लगाए|

जोंटी रोड्स बल्लेबाज के अलावा एक शानदार फील्डर भी थे| उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 34 और वनडे में 105 कैच पकड़े| जोंटी रोड्स अपनी अतुल्य फील्डिंग के दुनियाभर में प्रसिद्ध है|

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: उद्घाटन संस्करण के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते है

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |