ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप: उद्घाटन संस्करण के बारे में वो सब जो आप जानना चाहते है

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप- यह क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट का विश्व कप अगले महीने की 1 तारीख से शुरू होने जा रहा है| टेस्ट चैम्पियनशिप की जो ख़ास बात है वो यह है कि इसे केवल एक टूर्नामेंट के रूप में नहीं खेला जाएगा| टेस्ट चैम्पियनशिप 2 साल में खेले जाने वाले सभी टेस्ट मैच शामिल होंगे और उन्हें के आधार पर टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें विजेता का फैसला होगा|

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) पहली बार 2009 में इस आईडिया के साथ आई थी और 2010 में इस चैम्पियनशिप को मंजूरी दी गयी थी| 2013 में इसके पहले संस्करण की मेजबानी की योजना बनायी गयी थी|पहले इस टूर्नामेंट को 2017 के लिए स्थगित कर दिया और फिर इसे रद्द कर दिया था| अंत में यह निर्णय लिया गया कि पहला ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त 2019 से 30 अप्रैल 2021 तक खेली जायेगी|

यह भी पढ़ें: जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का उद्देश्य?

द्विपक्षीय टेस्ट क्रिकेट को और रोचक बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है| पिछले कुछ सालों से यह देखा जा रहा है कि दर्शकों के साथ साथ खिलाड़ी भी टेस्ट क्रिकेट में कम रूचि ले रहे है| ऐसे में यह टूर्नामेंट दोनों के लिए नए उत्साह का संचार करेगा|

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कब शुरू होगी?

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत 1 अगस्त से होने जा रही है| इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के साथ ही इसका आगाज हो जाएगा| 

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, बीसीसीआई ने की घोषणा

कौन सी टीमें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगी?

विश्व की टॉप 9 टीमें इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी| जिसमें प्रत्येक टीम 2 साल के अन्तराल में परस्पर चयनित विरोधियों के खिलाफ घरेलु और विपक्ष की धरती पर 6 मैच खेलेगी| जिसमें से 3 मैच अपनी मेजबानी में और 3 मैच विपक्षी टीम की मेजबानी में होंगे|

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के विजेता का फैसला कैसे किया जाएगा?

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की टॉप 2 टीमों के बीच जून 2021 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा| जिसमें जीतने वाली टीम टेस्ट चैम्पियनशिप की विजेता घोषित की जायेगी|

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के 3 नियम जिनकी समीक्षा अगले विश्व कप से पहले जरुरी है

 क्या होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट सिस्टम ?

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रत्येक श्रंखला के 120 अंक निर्धारित होंगे| भले ही टेस्ट की संख्या कितनी भी हो| प्रत्येक टीम के लिए एक सीजन में अधिकतम 720 पॉइंट निर्धारित किये गये है| प्रत्येक श्रंखला के 120 पॉइंट उस श्रंखला में खेले गये मैचों के आधार पर डिवाइड होंगे|

ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारत का कार्यक्रम क्या होगा?रोहित शर्मा: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप

भारतीय टीम 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा|

यहां टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का पूरा कार्यक्रम है।

अगस्त-सितंबर 2019

वेस्टइंडीज (वेस्टइंडीज में) – 2 टेस्ट

अक्टूबर 2019

दक्षिण अफ्रीका (भारत में) – 3 टेस्ट

नवंबर 2019

बांग्लादेश (भारत में) – 2 टेस्ट

फरवरी-मार्च 2020

न्यूजीलैंड (न्यूजीलैंड में) – 2 टेस्ट

नवंबर 2020-जनवरी 2021

ऑस्ट्रेलिया (ऑस्ट्रेलिया में) – 4 टेस्ट

जनवरी-मार्च 2021

इंग्लैंड (भारत में) – 5 टेस्ट

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के 3 नियम जिनकी समीक्षा अगले विश्व कप से पहले जरुरी है

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |