LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज- एशिया जायंट ने जीता खिताब, इसे दिग्गज को मिला लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज – वर्तमान में दोहा कतर में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच लीजेंड लीग क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है, जिसमें 3 टीमें भाग ले रही है जो इंडिया महाराजा, एशिया लायन और वर्ल्ड जायंट है.
आज 20 मार्च को उसका फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे एशिया जायंट ने जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया महाराजा एलिमिनेटर-2 में ही बाहर हो गयी, जिसे बाद फाइनल मुकाबला एशिया लायन और वर्ल्ड जायंट के बीच खेला गया.
LLC 2023 Final Scorecard (लीजेंड लीग क्रिकेट फाइनल स्कोरकार्ड):
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जायंट ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए.जिसमें कालिस ने शानदार 78 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशिया लायन ने यह मैच आसानी से जीत लिया. एशिया लायन की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रनों की साझेदारी की.
इसे मिला LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज
गौतम गंभीर
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 4 मैचों में 215 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 71 की शानदार औसत से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालाँकि वह अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए. लेकिन उनका प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों पर भारी पड़ा. जिसकी वजह से उन्हें लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया.
LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज (लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज)
#1 गौतम गंभीर

मैच – 4
रन – 215 (औसत: 71.67)
4s/6s- 35/1
भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर 4 मैचों में 215 रन बनाकर LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में टॉप पर है. उन्होंने सीरीज में 71.67 की औसत से बल्लेबाजी की, जिसमें 35 चौके और 1 छक्का भी लगाया. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है.
#2. उपुल थरंगा
मैच- 5
रन- 164 (औसत: 32.80)
4s / 6s – 14 / 5
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इस सीरीज में 5 मैच खेले, जिसमें 32 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए. वह LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 5 छक्के भी लगाए.
#3. सोहेल तनवीर
मैच: 5
विकेट- 7
औसत- 16.29
पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर 5 मैचों में 7 विकेट लेकर लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज में गेंदबाजों में टॉप पर है. वह इस समय गौतम गंभीर को कड़ी टक्कर दे रहे है. और फाइनल तक जाने की वजह से वह प्रबल दावेदार भी माने जा रहे है.
#4. क्रिस मपोफु
मैच- 3
विकेट – 6
औसत- 12.50
जिम्बाब्वे के गेंदबाज क्रिस्टोफर बॉबी “क्रिस” मपोफु 3 मैचों में 12.50 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने में कामयाब हुए. वह लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर है.
Also read – IPL 2023 all team squad: Here you can watch all squads of IPL 2023 after the IPL auction 2023
#5. हरभजन सिंह

मैच- 4
विकेट- 6
औसत- 19.83
भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में पांचवे स्थान पर आते है. हालाँकि उन्होंने इसमें 6 विकेट लिए ही और वह क्रिस मपोफु के बराबर है. लेकिन गेंदबाजी औसत में वह उससे महंगे साबित हुए है. हरभजन सिंह ने इस लीजेंड लीग में 4 मैच में 19 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये है.
LLC 2023 मैन ऑफ द सीरीज में इन 2 की बीच है लड़ाई-
लीजेंड लीग क्रिकेट मैन ऑफ द सीरीज में भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. गौतम गंभीर ने जहाँ 215 रन बनाए, वहीं तनवीर ने 7 विकेट लिए है. फ़िलहाल भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर तनवीर पर भारी पड़ते दिख रहे है.
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English