WPL 2023 ऑरेंज कैप- ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज स्टार के पास है महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप | देखें 5 Best खिलाड़ियों की लिस्ट जो है प्रबल दावेदार

WPL 2023 ऑरेंज कैप – ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज स्टार के पास है महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप | देखें 5 Best खिलाड़ियों की लिस्ट जो है प्रबल दावेदार- वर्तमान में महिला प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) खेला जा रहा है, जो अपने अंतिम पड़ाव में है. इसके लीग मैच आज समाप्त हो गये है.

महिला प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव में है और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अभी से प्लेयर ऑफ द सीरीज (ऑरेंज कैप) के लिए लड़ाई तेज हो गयी है. तो आइये एक नजर डालते है WPL 2023 ऑरेंज कैप (महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप | महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन) के दावेदार टॉप 5 खिलाड़ियों के आंकड़ो पर-

यह भी पढ़ें IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?

महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप (WPL 2023 ऑरेंज कैप | महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन)

PostionPlayerMatchesRunsAverageHS50
1Meg Lanning727154.20722
2Sophie Devine826633.25992
3Ellyse Perry825342.1667*2
4Tahlia McGrath723747.4090*3
5Harmanpreet Kaur722857.00653

महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप (WPL 2023 ऑरेंज कैप ) के प्रबल दावेदार 5 best खिलाड़ी

WPL 2023 live, WPL 2023 ank talika, WPL 2023 ऑरेंज कैप, WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन, महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप

#1. मेग लैनिंग (ऑरेंज कैप)

मैच7
रन271
औसत54.20
50s2
4s40
6s4

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लैनिंग महिला आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलती है. उन्होंने 7 मैचों में 54 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक, 40 चौके और 4 छक्के भी लगाए. वह महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप (WPL 2023 ऑरेंज कैप ) की लिस्ट में टॉप पर है.

महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मेग मेग लैनिंग वर्तमान में ऑरेंज कैप की हक़दार है या वर्तमान में ऑरेंज कैप उनके पास है.

#2. सोफी डिवाइन

मैच8
रन266
औसत33.25
50s2
4s32
6s13

न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन 8 मैचों में 266 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. वह ऑरेंज कैप होल्डर मेग लैनिंग को कड़ी चुनौती दे रही है. सोफी महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलती है. सोफी ने इस सीरीज में 33+ की औसत से बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक, 32 चौके और 13 छक्के भी लगाए.

यह भी पढ़ें WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण)- कैसे और किस चैनल पर देखें वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण? | महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण

#3 एलिसे पेरी

मैच8
रन253
औसत42.16
50s2
4s28
6s7

महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप (WPL 2023 ऑरेंज कैप) की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिस पेरी तीसरे स्थान पर है. वह महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलती है. पहले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 42 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाये. जिसमें 2 अर्धशतक, 28 चौके और 7 छक्के भी शामिल है.

#4. तहलिया मैकग्राथ

मैच7
रन237
औसत47.40
50s3
4s37
6s5

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज तहलिया मैकग्राथ 7 मैचों में 47 की औसत से 237 रन बनाकर WPL 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. उन्होंने इस सीरीज में 3 अर्धशतक, 37 चौके और 5 छक्के भी लगाए. मैकग्राथ महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स की तरफ से खेलती है.

यह भी पढ़ें IPL 2023 MI Team- आईपीएल 2023 मुंबई इंडियंस टीम, शेड्यूल, कप्तान और वेन्यू डिटेल्स

#5. हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur MI- हरमनप्रीत कौर 
WPL 2023 ऑरेंज कैप, WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन, महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप
मैच7
रन228
औसत57.00
50s3
4s38
6s3

भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती है. वह महिला प्रीमियर लीग ऑरेंज कैप लिस्ट में पांचवे स्थान पर आती है. हरमनप्रीत कौर ने 7 मैचों में 57 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक के अलावा 38 चौके और 3 छक्के भी उनके नाम है.

यह भी पढ़ें IPL 2023 DC team- आईपीएल 2023 दिल्ली कैपिटल्स टीम, शेड्यूल,कप्तान और स्क्वाड- वॉर्नर होंगे कप्तान

Also read: IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English

83 / 100