MI vs KKR आईपीएल इतिहास: सुनील नरेन का विध्वंस और रोहित की मास्टरक्लास बल्लेबाजी, देखें MI KRR के मैच

29 मार्च से होने वाले आईपीएल 2020 को कोरोना महामारी के चलते आगे बढ़ा दिया गया है, तो आइये ऐसे में एक नजर डालते है  (मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स) MI vs KKR के आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक मुकाबलों पर, जिसमें सुनील नरेन के विध्वंस के सामने रोहित शर्मा की मास्टरक्लास बल्लेबाजी का तड़का हमें देखने को मिलेगा|

आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने कई बार अपने सिंघ लगाए थे| तो आइये एक नजर डालते है (मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स) MI vs KKR के बीच खेले गये सबसे खतरनाक मुकाबलों पर-

देखें MI vs KKR का आईपीएल इतिहास-

IPL 2019 : जब मुंबई को कोलकाता ने तगड़ी शिकस्त –

MI vs KKR आईपीएल इतिहास

आईपीएल 2019 में दोनों टीमों के बीच खेले गये पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाजों को मुंबई ने आउट किया था|  शुरुआत में शुभमन गिल और क्रिस लीन की तूफानी बल्लेबाजी ने आगामी बल्लेबाजों के लिए अच्चा मंच स्थापित किया था|

लीन के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल ने अपने दम दिखाया और 40 गेंदों में 80 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स ने 233 रनों का विशाल लक्ष्य मुंबई इंडियंस के सामने रखा|

इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत काफी धीमी रही जिसके कारण मैच उनके हाथ से चला गया| हालांकि हार्दिक पांड्या ने आक्रामक बल्लेबाज करते हुए कुछ उम्मीदें बढाई थी लेकिन 34 गेंदों में 91 रनों की उनकी तूफानी पारी इस मैच को जीताने के लिए प्रयाप्त नहीं थी|

Brief Scores: KKR 232/2 (20 overs) | MI: 198/7 (20 overs)

यह भी पढ़ें: Indian Premier League (IPL) 2020 के भविष्य को लेकर BCCI अध्यक्ष गांगुली का ऐलान

आईपीएल 2017 : जब करण शर्मा बने मैच के हीरो-

karn sharma

आईपीएल 2017 के दूसरे क्वालीफायर में जब मुकाबला करो या मरो का था, उस समय अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह को आराम दिया गया था और उनकी जगह लेग स्पिनर करण शर्मा को चुना गया|

रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के लिए यह निर्णय पूरी तरह काम कर गया| और यह युवा गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के अपने साथ ले उड़ा| इस मैच में उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट लिए और अपनी टीम को मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

Brief Scores: KKR 107/10 (18.5 overs) | MI: 111/4 (14.3 overs)

यह भी पढ़ें: Indian Premier League (IPL) 2020 के भविष्य को लेकर BCCI अध्यक्ष गांगुली का ऐलान

MI vs KKR आईपीएल इतिहास (IPL-2014): सुनील नरेन ने अपने झाल में मुंबई इंडियंस को फंसाया-

इस मैच में 164 रनों का आसन सा दिखने वाला लक्ष्य मुंबई इंडियंस के लिए पहाड़ बन गया, इसका मुख्य कारण विपक्षी गेंदबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सुनील नरेन थे| उन्होंने मात्र 15 रन देकर मुंबई इंडियंस के 4 बल्लेबाजों को चलता किया|

यह कहानी माइकल हसी के विकेट के साथ शुरू हुई, हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और अम्बाती रायडू ने धर्यपूर्वक शानदार बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस के लिए कुछ उम्मीदें बंधाई थी|

लेकिन दूसरे स्पेल में सुनील नरेन ने शानदार वापसी की और उन्होंने आते ही सेट बल्लेबाज अम्बाती रायडू को चलता किया| उसके बाद अगले ओवर में उन्होंने कोलिन एंडरसन और हरभजन सिंह को भी अपना शिकार बनाया| इस तरह मुंबई इंडियंस इस मुकाबले में 41 रनों से हार गयी|

Brief Scores: KKR: 163/5 (20 overs) | MI: 122/7 (20 overs)

आईपीएल 2012 (MI vs KKR): जब सचिन तेंदुलकर फीके पड़े और रोहित ने अपना करिश्मा दिखाया-

MI vs KKR आईपीएल इतिहास : Sachin Tendulkar

आईपीएल 2012 में कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी| शकीब अल हसन ने सचिन को मात्र 2 रनों पर आउट कर दिया था, ऐसा लग रहा था जैसे मुंबई के हाथ से यह मैच जा चुका है|

लेकिन तभी रोहित शर्मा की एंट्री हुई और उन्होंने 60 गेंदों में 109 रनों की तूफानी बल्लेबाजी कर मुंबई इंडियंस की टीम में नयी जान फूंक दी| मुंबई इंडियंस ने मात्र 1 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था|

183 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले दो ओवर में ही गौतम गंभीर और मनविंदर बिस्ला का अहम विकेट खो दिया जैक्स कैलिस और युसूफ पठान ने 60 गेंदों में 79 रन बनाकर मुंबई के लिए प्रतिरोध खड़ा किया था लेकिन उनके प्रयास प्रयाप्त नहीं थे और मुंबई इंडियंस ने इस मैच को 27 रनों से जीत लिया|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें