वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- 10 में से 7 दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- 10 में से 7 दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाजों के नाम – हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये पहले वनडे में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर इसमें नयी जान दाल दी, यह हाल ही में बना सबसे लेटेस्ट दोहरा शतक है.

साल 2018 के बाद यह दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले दोहरा शतक 2022 में ईशान किशन के बल्ले से निकला. और हाल ही में शुभमन गिल एक और भारतीय बने जिन्होंने दोहरा शतक बनाया.

अब तक भारत में कुल 5 बल्लेबाज दोहरा शतक बना चुके है, यह किसी भी देश से ज्यादा है. यही नहीं इन 5 बल्लेबाजों के बल्ले से कुल 7 दोहरा शतक निकले यह कुल दोहर शतकों का 70% है.

यह भी पढ़ें – IND vs NZ 2023 Live telecast-कब और कैसे देखें IND vs NZ 2023 लाइव प्रसारण| New Zealand tour of India 2023 (भारत न्यूजीलैंड 2023 लाइव प्रसारण)

अगर आप वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लागाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में जानकारी चाहते है तो आप सही जगह है. यहाँ हम सभी बल्लेबाजों के दोहरे शतकों का एनालिसिस करने जा रहे है. तो अधिक जानकारी के लिए अंत तक हमारे साथ बने रहे.

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

एक समय था जब वनडे में दोहरा शतक लगाना नामुमकिन लगता था. लेकिन साल 2010 मे भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस नामुमकिन को मुमकिन किया, और पहली बार वनडे में दोहरा शतक बना.

यह वो समय था जब हमारे शहर में भारी दोपहर में सड़के खाली हो गयी और हर चाय की थडी के बाहर सचिन के दोहरा शतक देखने वाले दर्शकों की भीड़ से रोड़ तक ब्लाक हो गयी, लेकिन हैरानी की बात थी की भीड़ में फंसे लोग भी उनके दोहरा शतक का इंतजार करने लगे.

सचिन तेंदुलकर का दोहरा शतक क्या बना उसके बाद मानो इसकी बाढ़ सी आ गयी. बीते 12 सालों में कुल 10 दोहरा शतक आ चुके है. करीब चार साल तक दोहरा शतक लगाने वालों में केवल भारतीय बल्लेबाजों के ही नाम थे, लेकिन मार्टिन गुप्टिल पहले विदेशी बने जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक बनाया, उसके बाद कई दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने भी दोहरा शतक बनाए है. तो आइये एक नजर डालते है सभी बल्लेबाजों पर जो अब तक दोहरा शतक बना चुके है.

#1. रोहित शर्मा: 3 दोहरा शतक

Rohit Sharma double century - वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक
Rohit Sharma double century – वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित अब तक 3 दोहरा शतक लगा चुके हैं. उनका पहला दोहरा शतक 2013 में आया, उसके बाद अगले ही साल 2014 में एक और दोहरा शतक बनाया. 2017 में बने तीसरे और अंतिम दोहरा शतक के बाद से रोहित अब तक इसे वापस हासिल नहीं कर पाए.

पहला दोहरा शतक – रोहित शर्मा ने पहला दोहरा शतक 2 नवम्बर2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया, इस मैच में उन्होंने 158 गेंदों में 209 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 16 छक्के लगाए.

दूसरा दोहरा शतक- रोहित का दूसरा दोहरा शतक 13 नवम्बर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ आया, इस मैच में उन्होंने 173 गेंदों का सामना किया, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के लगाते हुए 264 रन बनाए. इस पारी के साथ ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

तीसरा दोहरा शतक – तीसरा और अंतिम दोहरा शतक 13 दिसंबर 2017 को आया, जिसमें उन्होंने 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए. इस बार भी सामने श्रीलंका थी और इस मैच में उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें – भारत बनाम न्यूजीलैंड 2023 टाइम टेबल (India vs New Zealand 2023 Time table), वेन्यू, टिकट और न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023 कार्यक्रम (New Zealand tour of India 2023)

नोट - रोहित के अलावा कोई भी बल्लेबाज एक से ज्यादा दोहरा शतक नहीं बना पाया है.

शेष सभी बल्लेबाजों के नाम एक एक शतक है ऐसे में सबसे ज्यादा स्कोर + नाबाद पारी की बदौलत उनका क्रम निर्धारित किया गया है.

#2 सचिन तेंदुलकर – 1 दोहरा शतक (वनडे का सबसे पहला दोहरा शतक)

Sachin Tendulkar - वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक

सचिन तेंदुलकर वह बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर खाता खोला, उन्होंने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका जैसी खतरनाक टीम के सामने उस समय किया जब दोहरा शतक लगाना तो दूर बल्लेबाजों को 150 रन बनाना भी दूर की कोड़ी लगता था.

सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200* रनों की नावाद पारी खेल इस नए रिकॉर्ड का दरवाजा शेष दुनिया के लिए खोला. इस मैच में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए.

#3 मार्टिन गुप्टिल – 1 दोहरा शतक

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को अपना पहला और एकमात्र दोहरा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ आया, इस मैच में उन्होंने 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्के लगाते हुए नाबाद 237 रन बनाए. इसके कारण वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतकों की लिस्ट में उन्हें दूसरे स्थान पर रखा गया है.

#4 वीरेन्द्र सहवाग – 1 दोहरा शतक

भारतीय बलेबाज वीरेन्द्र सहवाग वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को सचिन के ठीक एक साल बाद दोहरा शतक लगा दिया था. यह वनडे का दूसरा दोहरा शतक था, इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?

#5 क्रिस गेल- 1 दोहरा शतक

क्रिस गेल ने अपना दोहरा शतक जिम्बाब्वे के सामने 24 फरवरी 2015 को बनाया, इस मैच में उन्होंने 147 गेंदों में 215 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 16 छक्के भी शामिल थे.

#6. फखर जमान

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने 20 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 210* रनों की पारी खेल पाकिस्तान को भी इस लिस्ट में डाल दिया. इसमें उन्होंने 156 गेंदों का सामना किया और 24 चौके और 5 छक्के भी लगाए.

यह भी पढ़ें – PSL 2023 Live telecast (PSL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें PSL 2023 लाइव टेलीकास्ट| पाकिस्तान सुपर लीग 2023

#7 ईशान किशन

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है. उन्होंने गत वर्ष यानी 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए.

#8 शुभमन गिल

subhman gill (शुभमन गिल ) - वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक
शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाते हुए

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये पहले वनडे में 208 रनों की शानदार पारी खेल वनडे में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वालों की लिस्ट में आठवें स्थान पर आ खड़े हुए. इस पारी में गिल ने 149 गेंदों का सामना किया, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के भी लगाए.

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

84 / 100