Most man of the match in IPL: देखें टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट

Most man of the match in IPL: 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल 2020 कोरोना महामारी के चलते लम्बे समय से बाधित रहा| लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित करने के कारण आईपीएल के इस सीजन के लिए बीसीसीआई को एक शानदार विंडो मिल गयी|

बीसीसीआई चेयरमैन सौरव गांगुली के अनुसार आईपीएल 2020 का यह सीजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर के बीच खेला जायेगा| भारत में बढ़ते कोरोना महामारी के चलते बीसीसीआई ने इस बार आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करवाने का निर्णय किया है| जिसके लिए जल्द  कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा|

आईपीएल बीसीसीआई का सबसे बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट माना जाता है और इसे जीतने के लिए सभी टीमें जी जान लगा देते है| छोटा फॉर्मेट होने के कारण इसमें बल्लेबाजों का महत्त्व थोड़ा बढ़ जाता है| तो आइये आज एक नजर डालते है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (Most man of the match in ipl) जीतने वाले  बल्लेबाजों पर-

यह भी पढ़ें: MS Dhoni retirement: धोनी ने किया संन्यास का ऐलान, यह है उनके 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड

Most man of the match in IPL (आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच):

#1. क्रिस गेल:

Match : 125

Avg. : 41.14

Runs : 4484

MOM : 21

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल में 3 टीमों से खेल चुके है| वह KKR और RCB का हिस्सा रह चुके है और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से खेलते है| क्रिस गेल अपने आईपीएल करियर में 125 मैचों में 41.14 की औसत से 4484 रन बना चुके है|

यही नहीं इस दौरान क्रिस गेल 21 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतकर आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (Most man of the match in IPL:) जीतने की लिस्ट में टॉप पर है|

#2. एबी डीविलियर्स:

Match : 154

Avg. : 39.95

Runs : 4395

MOM : 20

साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डीविलियर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था| शानदार फॉर्म में होने के बावजूद उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत में दुःख की लहर दौड़ गयी| लेकिन वह आईपीएल में अब भी खेलते रहेंगे|

डीविलियर्स आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से खेलते है| उन्होंने इस दौरान 154 मैचों में 39.95 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4395 रन बनाये और 20 बार मैन ऑफ द मैच बने|

यह भी पढ़ें: IPL 2020 new date announcement | आईपीएल 2020 की नयी तारीखों का ऐलान

#3. डेविड वॉर्नर:

david warner

Match : 126

Avg. : 43.17

Runs : 4706

MOM : 17

बॉल टेम्परिंग के मामले में एक साल बैन होने के बाद जब से वार्नर ने वापसी की है तब से इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाये हुए है| उनका यह शानदार फॉर्म आईपीएल में भी देखने को मिलता है|  आईपीएल 2019 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 692 रन बनाए|

सनराइजर्स हैदाराब की तरफ से खेलने वाले डेविड वार्नर ने आईपीएल इतिहास में 126 मैच खेले, जिसमें 43.17 की बेहतरीन औसत से 4706 रन बनाए| इस दौरान 17 बार मैन ऑफ द मैच  ख़िताब जीतने के कारण आईपीएल की मोस्ट मैन ऑफ द मैच (Most man of the match in IPL)  लिस्ट में तीसरे स्थान पर है|

#4. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni):

MS Dhoni

Match : 190

Avg. : 42.20

Runs : 4431

MOM : 17

चेन्नई को 3 बार आईपीएल का खताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है| इस दौरान उन्होंने 190 मैचों में 42.20 की औसत से 4431 रन बना चुके है| लम्बे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चलने के कारण उन्होंने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा कर दी| लेकिन वह आईपीएल में नजर आते रहेंगे|

#5. रोहित शर्मा:

Rohit sharma

Match : 188

Avg. : 31.60

Runs : 4898

MOM : 17

मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल का ख़िताब दिलाने वाले आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा भी 17 बार मैन ऑफ द मैच जीतकर आईपीएल इतिहास की मैन ऑफ द मैच (Most man of the match in IPL) लिस्ट में पांचवें स्थान पर है|

अपने आईपीएल करियर में रोहित शर्मा ने 188 मैचों में 31.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4898 रन बनाए|

यह भी पढ़ें: MS Dhoni retirement: धोनी ने किया संन्यास का ऐलान, यह है उनके 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड