Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

कोरोना वायरस के कारण इस समय दुनिया थमी हुई है और कई देशों में लॉकडाउन है| भारत में भी करीब 2 महीने के लॉकडाउन के बाद अब सरकारें धीरे धीरे कंट्री को अनलॉक कर रही है| ऐसे में बहुचर्चित आईपीएल 2020 के होने की संभावना बढ़ गयी है| तो आइये एक नजर, आईपीएल में 2020 तक सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर डाल लेते हैं|

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL):-

#10. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir):

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हैं| 4217 रन बनाकर वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं|

अपने इस सफ़र में उन्होंने 154 मैचों की 152 पारियों में 36 अर्धशतक भी लगाए हैं| आईपीएल में आईपीएल में गौतम गंभीर ने 31.23 की औसत से 123.88 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं|

#9. एबी डीविलियर्स (AB De Villiers):

दक्षिण अफ्रीका के इस धुरंधर बल्लेबाज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 4395 रन बनाए और आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों (Most runs in IPL) के मामले में नौवें स्थान पर है|

डीविलियर्स ने 39.95 की शानदार औसत और 151 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 142 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया| इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक भी लगाये|

#8. रोबिन उथप्पा:

रोबिन उथप्पा ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए 177 मैचों की 170 पारियों में 4411 रन बना लिए है| इस दौरान उनका औसत 38.83 और स्ट्राइक रेट 130.50 का रहा| वह आईपीएल में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं|

#7. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni):

पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 190 मैच खेले, जिनकी 170 पारियों में 42.20 की शानदार औसत से 4432 रन बनाए और आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों (Most runs in IPL)) में सातवाँ स्थान हासिल किया|

#6. क्रिस गेल (Chris Gayle):

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 125 मैच खेले, जिनकी 124 पारियों में 4484 रन बनाए और सबसे ज्यादा रनों (Most Runs in ipl) की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं|

अपने आईपीएल करियर में क्रिस गेल ने 41.13 की औसत और 151.02 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक और 28 अर्धशतक भी अपने नाम किये|

यह भी पढ़ें: “बिना मोबाइल के वे दिन” कैप्शन के साथ Yuvraj Singh ने शेयर की पुराणी फोटो

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (Most Runs in IPL) बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

अब बात करते है टॉप 5 बल्लेबाजों की जिन्होंने आईपीएल में गेंदबाजों को सबसे ज्यादा परेशां किया है| इन सभी बल्लेबाजों के 4500 से अधिक रन है|

#5. शिखर धवन:

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में 159 मैच खेले, जिनकी 158 पारियों में 33.42 की औसत से 4579 रन बनाकर सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें स्थान पर हैं| इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक भी लगाए हैं|

#4. डेविड वॉर्नर:

हैदराबाद के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 126 मैच खेले, जिनकी 126 पारियों में उन्होंने 43.17 की औसत से 4706 रन बनाये और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है|

ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर बल्लेबाज ने आईपीएल में 142 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 44 अर्धशतक भी लगाए हैं|

यह भी पढ़ें: “बिना मोबाइल के वे दिन” कैप्शन के साथ Yuvraj Singh ने शेयर की पुराणी फोटो

#3. रोहित शर्मा:

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL): Rohit sharma

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं| वह आईपीएल में 4898 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं|

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 188 मैच खेले, जिनकी 183 पारियों में उन्होंने 31.60 की औसत और 130.82 की स्ट्राइक रेट से धमाल मचाया है| जिसमें 1 शतक और 36 अर्धशतक भी उनके नाम है|

#2. सुरेश रैना:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध प्लेयर सुरेश रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले, जिनकी 189 पारियों में उन्होंने 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए| वह सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है|

अपने आईपीएल करियर में सुरेश रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए| इस दौरान उन्होंने 137.14 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की|

#1. . विराट कोहली:

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में 177 मैच खेले, जिनकी 169 पारियों में 37 की औसत से 5412 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (Most runs in IPL) बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है| उन्होंने इस दौरान 131 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए|

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir vs MSK Prasad : अम्बाती रायडू को वर्ल्ड कप में शामिल नहीं करने को लेकर भिड़े

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |