आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची

वर्तमान में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अगले महीने से आईपीएल के बचे हुए मैच खेले जायेंगे. इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़े देखंगे जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं.

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि वैसे तो आईपीएल 9 अप्रैल को ही शुरू हो गया था. लेकिन भारत में कोविड की दूसरी लहर के कारण 3 और 4 मई को होने वाले आईपीएल पोस्टपोंड करने पड़े. उसके बाद बीसीसीआई ने शेष सभी मैच पोस्टपोंड कर दिए थे.

हाल ही में जारी हुए आईपीएल के नए कार्यक्रम के अनुसार शेष मैच भारत से यू. ए. ई. में शिफ्ट कर दिए हैं. आईपीएल के 30 मैच खेले जा चुके हैं और अब शेष मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे. 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची:

#1. क्रिस गेल:

मैच: 140

रन: 4950

औसत: 40.24

चौके: 404

छक्के: 357

किंग्स XI पंजाब के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट सबसे टॉप पर है. क्रिस गेल 140 मैचों में 40.24 की औसत से 4950 रन बना चुके हैं. गेल आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 6 शतक पुरे लगाएं हैं.

यूनिवर्सल बोस नाम से मशहूर हिटर क्रिस गेल अपने करियर में 404 चौके और 357 रन बना चुके हैं. टी-20 फोर्मेट में वे एकमात्र बल्लेबाज है जो लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए भी 40.24 की शानदार औसत से रन बनाने में सफल हुए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

# 2. एबी डी विलियर्स:

मैच: 176

रन: 5056

औसत: 40.77

चौके: 406

छक्के: 245

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेलते हैं. डी विलियर्स ने आईपीएल में 176 मैचों में 40.77 की औसत से 5056 रन बनाए.  इस दौरान इन्होंने 406 चौके और 245 छक्के लगाए.

वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर आते हैं.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल घोषित, कहां और कब खेला जाएगा

#3.  रोहित शर्मा:

मैच: 207

रन: 5480

औसत: 31.49

चौके: 476

छक्के: 224Rohit sharma: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर में 207 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 224 छक्के लगाकर वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. रोहित इस दौरान 1 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 5480 रन बना चुके हैं.

#4. महेंद्र सिंह धोनी:

मैच: 211

रन: 4669

औसत: 40.25

चौके: 317

छक्के: 217

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 217 छक्के लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर है. धोनी अपने 211 मैचों में 40 की औसत से 4669 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

#5. किरोन पोलार्ड:

मैच: 171

रन: 3191

औसत: 30.68

चौके: 207

छक्के: 211

मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज पोलार्ड 211 छक्के लगाकर इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर हैं. पोलार्ड अपने करियर में 171 मैचों में 30.68 की औसत से 3191 रन बना चुके हैं.

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.