NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज, इसे मिला मैन ऑफ द सीरीज

India tour of New Zealand 2022: NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज, यह खिलाड़ी है प्रबल दावेदार. भारत का न्यूजीलैंड दौरा समाप्त हो चूका है. हाल ही में दोनों के बीच अंतिम वनडे मैच खेला गया.

न्यूजीलैंड vs भारत के बीच 30 नवम्बर को खेले गये अंतिम वनडे में बारिश ने बाधा दल मैच को रद्द करवा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 219 रन बनाये जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 1 विकेट पर 104 रन बना चुकी थी.

तेज बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा. न्यूजीलैंड vs भारत के बीच खेली गयी वनडे सीरीज को न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीत लिया. न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 7 विकेट से जीत दर्ज की. जबकि दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की चपेट में आ गये.

यह भी पढ़े: Abu Dhabi T10 League 2022 लाइव प्रसारण और शेड्यूल: भारत में किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

India tour of New Zealand 2022:

NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज: टॉम लाथम

टॉम लाथम: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने पहले मैच में नाबाद 145* रनों की जबरदस्त पारी खेल शुरुआत से ही शेष पर बढ़त बना ली थी. टॉम लाथम ने 3 मैचों में मात्र 1 ही पारी में बल्लेबाजी की. जिसमें उन्होंने 19 चौके और 5 शानदार छक्के लगाते हुए 145 रन बनाये.

उनके इस शानदार योगदान ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी. लिहाजा उन्हें NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG Test Series 2022 लाइव प्रसारण, टीवी चैनल, शेड्यूल और स्क्वाड

इन 3 दिग्गजों के बीच चल रही थी जंग.:

#1. टॉम लाथम (न्यूजीलैंड):

मैच: 1

रन: 145* (औसत: 145)

बेस्ट: 145

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने पहले मैच में 145* रनों की जबरदस्त पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के लगाए. टॉम लाथम इस तूफानी पारी ने उन्हें NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज के दावेदारों में सबसे आगे ला खड़ा किया.

#2. टिम साउथी :

मैच: 3

रन: 5 (औसत -24.20)

न्यूजीलैंड के तेज टिम साउथी ने पहले मैच में 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. इस सीरीज में टिम साउथी ने 24.20 की औसत से शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए. वह लाथम को कड़ी टक्कर दे रहे थे.

लेकन 1 ही पारी में नाबाद 145 रन बनाने के कारण उन्हें NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. टिम साउथी ने 5 विकेट तीनों मैचों में लिए है, लिहाजा उन्हें प्राथमिकता नहीं दी गयी.

यह भी पढ़ें: India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण: Star Sports पर नहीं दिखाए जायेंगे मैच, इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण

#3. श्रेयस अय्यर (भारत):

Shreyas Iyer: NZ vs IND ODI 2022 मैन ऑफ द सीरीज

मैच: 3

रन: 129 (औसत -64.50)

बेस्ट: 80

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में तीसरे सबसे बड़े दावेदार रहे. पहले वनडे में 80 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद दूसरे वनडे में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, फिर अंतिम मैच में शानदार 49 रनों की पारी खेल टीम को 219 के आंकड़े तक पहुँचाया.

श्रेयस अय्यर ने 3 मैचों की दो पारियों में 64.50 की औसत से129 रन बनाये, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है. इस वनडे सीरीज में अय्यर का बेस्ट स्कोर 80 रनों का रहा.

यह भी पढ़ें: 2015 विश्व कप के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज | विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Source: cricbuzz.com

74 / 100