India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण: Star Sports पर नहीं दिखाए जायेंगे मैच, इस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण
India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण कब और किस चैनल पर होगा? टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला दौरा कर रही है.
न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने है. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवम्बर को पहले टी-20 मैच के साथ से शुरू होगा, जो 30 नवम्बर तक चलेगा.
विराट और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में बीसीसीआई ने टी-20 की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी है, जबकि वनडे में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल: रोहित नहीं इन दो नए कप्तानों के साथ उतरेगी टीम इंडिया
भारत न्यूजीलैंड सीरीज लाइव प्रसारण पर नजर डालने से पहले एक बार शेड्यूल पर गौर कर लेते है.
India tour of New Zealand 2022 शेड्यूल:
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम पहले टी-20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद वनडे सीरीज होगी. भारत vs न्यूजीलैंड के बीच 18, 20 और 22 नवम्बर को 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जायेगी. उसके बाद 25, 27 और 30 नवम्बर को वनडे सीरीज होगी.
शेड्यूल की डिटेल्स जानकारी आप भारत का न्यूजीलैंड दौरा 2022 शेड्यूल पर पा सकते हैं.
India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण:
भारत के न्यूजीलैंड दौरे की लाइव प्रसारण के अधिकार Amazon Prime video के पास है. ऐसे में भारत vs न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण Amazon Prime video पर किया जाएगा.
टीवी चैनल पर हमेशा की तरह Star Sports और Sony Network के पास इस सीरीज के लाइव प्रसारण के अधिकार नहीं है, ऐसे में ज्यादा ऑडियंस तक पहुँचने के लिए दूरदर्शन के DD Sports पर भी इसका लाइव प्रसारण किये जाने की उम्मीद है.
मैच का लाइव प्रसारण देखें के लिए आप आगे दिए लिंक पर फ्री में रजिस्टर कर सकते हैं. यहाँ क्लिक कर Amazon Prime पर देखें लाइव प्रसारण.
भारत में कैसे देखें India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण?
भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में India vs New Zealand सीरीज का लाइव प्रसारण हमें आम Sports चैनल पर देखने को नहीं मिलेगा. टीवी चैनल पर केवल डी डी स्पोर्ट्स पर ही सीरीज का लाइव प्रसारण दिखाए जाने की उम्मीद है.
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट फैन्स India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण इस सीरीज को उसके ऑफिसियल पार्टनर Amazon Prime video पर उसकी VIP मेम्बरशिप लेकर देख सकते है.
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पाकिस्तान vs इंग्लैंड- पाकिस्तान का पलड़ा भारी
USA में कैसे देखें India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण?
क्रिकेट दर्शक USA में ESPN+ पर सीरीज का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. बता दें की ESPN+ के पास New Zealand के 6 साल तक मैच दिखाने का राईट है. इसमें New Zealand में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैच शामिल है.
UK में कैसे देखें India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण?
UK में भारत न्यूजीलैंड सीरीज के लिए प्रसारण के अधिकार BT Sports के पास है. अत: उसके टीवी चैनल पर सभी मैच देखने को मिलेंगे.
उप सहारा अफ्रीका क्षेत्र में इंडिया vs न्यूजीलैंड सीरीज का लाइव प्रसारण किस चैनल पर दिखाया जाएगा?
उप सहारा अफ्रीका क्षेत्र में Super Sports के टीवी चैनल पर India vs New Zealand T20 और ODI सीरीज का लाइव प्रसारण किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Super Sports की वेबसाइट पर की जायेगी.
यह भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 मैन ऑफ द सीरीज: विराट नहीं इस गेंदबाज के सर पे सजा ताज
विश्व के अन्य देशों में India tour of New Zealand 2022 लाइव प्रसारण-
Country | TV Channel / OTT Platform |
India & Subcontinent | Amazon Prime Video |
UK | BT Sports |
Australia | Fox Sports |
South Africa | Super Sports |
Canada | ATN Cricket Plus |
USA | ESPN+ |
New Zealand | Spark Sports, SKY Sports NZ |
Bangladesh | Gazi TV, Rabbitholebd |
Carribean | Flow Sports |
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Source: cricbuzz.com