वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें

वनडे क्रिकेट में 300 से अधिक रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप टीमों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है| वहीं सक्सेस रेट को देखें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम 300 से अधिक का लक्ष्य खड़ा करने के बाद सबसे ज्यादा सफल टीम रही|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसे जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी की| इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा और मैच को 36 रनों से जीत लिया| तो आइये एक नजर डालते है पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 300 रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों के आंकड़ो पर-

वनडे क्रिकेट: 300 रन बनाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमें

#5. श्रीलंका (1996 – 2019):

Match Played : 54
Match won : 46
Match lost : 7
Tied : 0
NR : 1
Win % : 85.18%

वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन: Sri Lankaवनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 1996 में पहली बार 300 से अधिक रन बनाए| केन्या के सामने खेले गये इस मैच को श्रीलंका ने 144 रनों से जीत लिया था|

श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट 54 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बनाए, जिसमें से 46 मैचों में वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| 300 से अधिक रन बनाने के बाद श्रीलंका का सक्सेस रेट 85.18% हो जाता है|

जरुर पढ़ें: Australia tour of India 2020: घोषित टीमें, मैच कर्मय्रम और लाइव प्रसारण की जानकारी 

#4. पाकिस्तान (1975 – 2019):

Match Played : 67
Match won : 59
Match lost : 8
Tied : 0
NR : 0
Win % : 88.05%
वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन:  pakistan
#4. वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन: pakistan

पाकिस्तान ने 14 जून 1975 को पहली बार वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए| इस मैच में उन्होंने श्रीलंका के सामने 330 रन बनाए, जिसके जवाब में लंका 138 पर सिमट गयी और पाकिस्तान ने इस मैच को 192 रनों से जीत लिया|

पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में 67 बार 300 से अधिक रन बनाए, जिसमें से 59 मैचों में उसे जीत मिली जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| यानी 300+ रन बनाने के बाद उनका सक्सेस रेट 88.05% का हो जाता है|

#3. दक्षिण अफ्रीका (1994 – 2019):

Match Played : 73
Match won : 68
Match lost : 4
Tied : 0
NR : 1
Win % : 93.15%

South Africaदक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1994 में पहली बार 300 से अधिक रन बनाए| न्यूजीलैंड के सामने खेले गये इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 81 रनों से जीत लिया था|

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 बार 300 से अधिक का स्कोर किया, जिसमें 68 मैचों में उसे जीत मिली जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| यानी 300 से अधिक का लक्ष्य खड़ा करने के बाद उनका सक्सेस रेट बढ़कर 93.15% हो जाता है|

#2. भारत (1996 – 2020):

Match Played : 83
Match won : 69
Match lost : 12
Tied : 2
NR : 0
Win % : 83.13%

Indian cricket team

1996 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने खेले गये एक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रनों का लक्ष्य दिया| यह पहला मौका था जब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए|

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए| जिसमें सचिन तेंदुलकर (118) और नवजोत सिंह सिधु (101) ने शतक लगाए| इसके जवाब में पाकिस्तान 277 रनों पर ढेर हो गयी और भारत ने यह मैच 28 रनों से जीत लिया|

Click here for full score card.

भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में 83 बार 300 से अधिक रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें से 69 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| इस दौरान उनका सक्सेस रेट 83.13 हो जाता है|

#1. ऑस्ट्रेलिया (1975 – 2019):

Match Played 93
Match won 81
Match lost 11
Tied 0
NR 1
Win % 87.09%
वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन:  Australia
वनडे क्रिकेट 300 से अधिक रन: Australia

ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में पहली बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बनाए| श्रीलंका के सामने खेले गये इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 52 रनों से जीत लिया था|

ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 से अधिक रनों का लक्ष्य खड़ा करने सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है| उन्होंने 93 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक रन बनाए, जिसमें से 81 मैचों में जीत दर्ज की और 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा| इस दौरान उनका सक्सेस रेट 87.09 का रहा|