Rohit vs Dhoni vs Kohli: जानें कौन है आईपीएल का सबसे खतरनाक कप्तान

Rohit vs Dhoni vs Kohli as captain in IPL: आईपीएल 2020 का सीजन 19 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जो 19 नवम्बर तक चलेगा | इस बार यह टूर्नामेंट भारत में चल रहे कोरोना प्रकोप के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करवाया जा रहा है|

इसके लिए सभी टीमें दुबई पहुँच चुकी है और कोरेंटाइन पूरा कर रही है| बीसीसीआई ने इस बार इसे 3 वेन्यु पर ही करवाने का फैसला किया है|

भारतीय टीम के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते है|

ये तीनों इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी नाम कमा चुके है वहीं आईपीएल में रोहित और धोनी ट्रॉफी जीतने में कई बार कामयाब हुए लेकिन विराट कोहली अब भी निराश है|

तो आइये एक नजर डालते है इन तीनों धुरंधरों के आईपीएल करियर पर और देखते है और देखते है कौन है इनमें से बेस्ट कप्तान-

यह इ पढ़ें: Most man of the match in IPL: देखें टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट

Rohit vs Dhoni vs Kohli as captain in IPL:

#1. रोहित शर्मा (Captain Mumbai Indians):

Rohit sharma

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा 4  बार ट्रॉफी जीत चुके है| इस दौरान उन्होंने 103 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की| जिसमें से 62 (60.19) मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 41 (39.81) मैचों में हार का सामना करना पड़ा|

#2. महेंद्र सिंह धोनी (Captain CSK):

Rohit v Kohli v Dhoni

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में कुल 174 मैचों में कप्तानी कर चुके है| जिसमें अधिकतर मैचों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है| अपने इस करियर में वह 104 (59.77%) मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे वहीं 69 (39.66%)  मैचों में हार का सामना करना पड़ा| इस दौरान 1 मैच बिना परिणाम का भी रहा|

यह इ पढ़ें: Most man of the match in IPL: देखें टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट

#3. विराट कोहली (Captain RCB):

Virat Kohli

इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन कप्तानी करने वाले विराट कोहली आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए| उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 110 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से मात्र 50 (45.45%) मैचों में ही जीत दर्ज कर पाए| वहीं इस दौरान उनकी टीम को 56 (50.91%) मैचों में हार का सामना करना पड़ा| इसके आलावा 4 मैच बिन परिणाम के रहे|

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें |