SA vs ENG ODI 2023 man of the series: आज है अंतिम मैच, जानें कौन बनेगा दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज- इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहाँ दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
अब तक दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 2 मैच खेले जा चुके है. जिसमें अफ्रीका 2-0 से आगे चल रही है. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन अंतिम मैच में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने का इरादा है.
इस सीरीज के अंतिम मैच होने के कारण खिलाड़ियों में मैन ऑफ द सीरीज की लड़ाई भी और तेज हो गयी है, तो आइये एक नजर डालते है दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार टॉप 5 खिलाड़ियों पर-
इन 2 धुरंधरों के बीच है दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (SA vs ENG ODI 2023 man of the series) की असली लड़ाई, यह है प्रबल दावेदार
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 ऑफ द सीरीज की लड़ाई में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्टजे और वन डर डूसन के बीच असली जंग चल रही है.
एनरिच नॉर्टजे अब तक खेले गये 2 मैचों में 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है. वहीं डूसन भी 149 रन बनाकर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे है. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.
यह भी पढ़ें: PSL 2023 शेड्यूल- पाकिस्तान सुपर लीग 2023 शेड्यूल का हुआ ऐलान, 13 फरवरी से होगा आगाज

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (SA vs ENG ODI 2023 man of the series)
#1. एनरिच नॉर्टजे (Anrich Nortje)
Match | 2 |
Wickets | 6 |
Average | 21.00 |
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे अब तक खेले गये 2 मैचों में 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है.
#2. रासी वैन डेर डूसन (Rassie Van Der Dussen)
Match | 2 |
Runs | 149 |
Average | 74.50 |
रासी वैन डर डूसन ने अब तक खेले गये 2 मैचों में 74.50 की औसत से 149 रन बनाए है. वह एनरिच नॉर्टजे के बाद दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (SA vs ENG ODI 2023 man of the series) के दूसरे बड़े दावेदार के रूप में देखे जा रहे है.
#3. टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma)
Match | 2 |
Runs | 145 |
Average | 72.50 |
टेम्बा बवुमा का नाम भी दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में आता है. उन्होंने अब तक खेले गये 2 मैचों में 72.50 की औसत से 145 रन बनाए. वह मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में तीसरे स्थान पर है.
#4. जोस बटलर (jos Buttler)
Match | 2 |
Runs | 130 |
Average | 130.00 |
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर भी दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (SA vs ENG ODI 2023 man of the series) के प्रबल दावेदारों की लिस्ट में शामिल है. वह 2 मैचों में 130 रन बनाकर चौथे स्थान पर आते है.
#5. जेसन रॉय (Jason Roy)
Match | 2 |
Runs | 122 |
Average | 61.00 |
इसके अलावा इंग्लैंड के ही दिग्गज और अनुभवी बल्लेबाज जेसन रॉय भी लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. रॉय ने इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले है, जिसमें 61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड वनडे 2023 मैन ऑफ द सीरीज (SA vs ENG ODI 2023 man of the series) की इस लड़ाई में कुल 5 खिलाड़ियों में इंग्लैंड के मात्र 2 खिलाड़ी शामिल है. इसके अलावा 4 बल्लेबाज और 1 गेंदबाज भी इस लिस्ट में है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों के आंकलन के लिए प्रति विकेट 25 रन तय किया गया है.
Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English