IND vs NZ T20 series 2023 man of the series- भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है ये 5 धुरंधर. इन 2 के बीच है असली जंग
Read in English | IND vs NZ T20 series 2023 man of the series- भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार है ये 5 धुरंधर. इन 2 के बीच है असली जंग- न्यूजीलैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है. जहाँ वर्तमान में दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है.
आपको बता दें की इससे पहले दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गयी जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया था. अब 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें हाल ही में खेला गया दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर कर दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरा टी-20 मैच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 234 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया, जिसके कारण न्यूजीलैंड को एक और जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा लिहाजा भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है.
टी20 सीरीज में टीमों के अलावा खिलाड़ियों में भी भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs NZ T20 series 2023 man of the series) के लिए लड़ाई देखी गयी. इसकी दौड़ में कई खिलाड़ी शामिल थे. इस आर्टिकल में उन 5 खिलाड़ियों के आंकड़ो को टटोलेंगे जो इसके मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार की दौड़ में शामिल रहे.
इसे मिला भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज:
हार्दिक पांड्या बने भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज
match | 3 |
Runs | 66 |
Avg. | 33.00 |
Wickets | 4 |
भारतीय टीम के टी20 सीरीज के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज में ऑलराउंडर भूमिका निभाई जिसके कारण उन्हें इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. इस सीरीज में उन्होंने 66 रन बनाए और 4 विकेट भी लिए. ऐसे में ओवरआल प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों से काफी अच्छा हो जाता है. यह वजह है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जगह एक ऑलराउंडर को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
शुभमन गिल को मिला मैन ऑफ द मैच:
शुभमन गिल को अंतिम मैच में 126 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलने के कारण मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने इस मैच में मात्र 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के भी लगाये.

भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs NZ T20 series 2023 man of the series): ये है 5 प्रबल दावेदार
#1. हार्दिक पंड्या: मैन ऑफ द सीरीज
match | 3 |
Runs | 66 |
Avg. | 33.00 |
Wickets | 5 |
भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज में खेले गये 3 मैचों में 33 की औसत से 66 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट भी लिए. जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
#2. शुभमन गिल
Match | 3 |
Runs | 144 |
Avg. | 72 |
100s | 1 |
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाने के बाद अब टी-20 सीरीज में भी तूफानी शतक लगा दिया है. आज खेले गये तीसरे वनडे में उन्होंने 126 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही टी-20 सीरीज में 144 रन बनाकर वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. वह मैन ऑफ द सीरीज की लिस्ट में दूसरे प्रबल दावेदार रहे है.
#3. डेरिल मिचेल
Match | 3 |
Runs | 102 |
Avg. | 51.00 |
50s | 1 |
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल 102 रन बनाकर भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs NZ T20 series 2023 man of the series) की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने इस दौरान 51 की औसत से बल्लेबाज की. मिचेल ने पहले टी20 में 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: PSL 2023 शेड्यूल- पाकिस्तान सुपर लीग 2023 शेड्यूल का हुआ ऐलान, 13 फरवरी से होगा आगाज
#4. सूर्यकुमार यादव:
Match | 3 |
Runs | 97 |
Avg. | 48.50 |
50s | 0 |
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज में औसत प्रदर्शन किया है, उन्होंने 48 की औसत से 3 मैचों में 97 रन बना लिए है. पहले मैच में जहाँ 34 गेंदों में 47 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में नाबद 26 रनों की पारी खेली. वह भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs NZ T20 series 2023 man of the series) के चौथे प्रबल दावेदार बने हुए है.
#5. अर्शदीप सिंह:
Match | 3 |
Wickets | 5 |
Average | 14.80 (74 runs | 9 over) |
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह 3 मैचों में 5 विकेट लेकर भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2023 मैन ऑफ द सीरीज (IND vs NZ T20 series 2023 man of the series) की लिस्ट में गेंदबाजों में पहले स्थान पर है. वह विकेट के मामले में तो हार्दिक पंड्या के बराबर है लेकिन औसत उतना अच्छा होने के कारण उन्हें गेंदबाजों में पहले स्थान पर रखा गया. लेकिन हार्दिक का ऑलराउंडर प्रदर्शन होने के कारण उन्हें इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रखा गया है.
Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English