आईपीएल 2021 का चौथा मैच हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया. जिसको मुंबई इंडियंस ने 10 रनों से जीत लिया. आईपीएल का पांचवा मैच 14 अप्रैल को हैदराबाद vs बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस आर्टिकल में हम हैदराबाद vs बैंगलोर ड्रीम टीम और संभावित प्लेयिंग 11 पर नजर डालेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:
IPL 2021 5th मैच कार्यक्रम: SRH vs RCB
Date: 14 April 2021
Time: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)
SRH vs RCB हेड टू हेड:
मैच खेले: 17
SRH ने जीते: 10 (Batting 1st: 5 | Batting 2nd: 5)
RCB ने जीते: 7 (Batting 1st: 3 | Batting 2nd: 4)
हैदाराबद vs बैंगलोर के बीच कुल 17 मैच खेले गये. जिसमें हैदराबाद ने 10 और बैंगलोर की टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 5 मैच जीते जबकि बैंगलोर 3 मैच ही जीत पायी. वहीं बाद में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 5 और बैंगलोर ने 4 मैच जीते.
देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण
हैदराबाद vs बैंगलोर की संभावित 11:
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: डेविड वार्नर (C), रिद्धिमान साहा (WK), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की संभावित प्लेयिंग 11:
टीम: विराट कोहली (C), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स (WK), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज
हैदराबाद vs बैंगलोर ड्रीम टीम:

विकेटकीपर: एबी डी विलियर्स, रिद्धिमान साहा और जॉनी बेयरस्टो.
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, विराट कोहली और अब्दुल समद.
ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुन्दर.
गेंदबाज: हर्षित पटेल, जेमिनसन, राशिद खान और नटराजन.
पढ़ें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, IPL live score card on CricTrace .