T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज: बटलर vs जम्पा किसे मिलेगा मैन ऑफ सीरीज?

Read In English | T20 वर्ल्ड कप 2021 के सभी लीग चुके समाप्त हो चुके हैं.  अब वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव में है जिसमें 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला ही शेष बचा है. ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज की जंग भी तेज हो रही है.

आगे बढ़ने से पहले हम यह बता दें कि ताजा पॉइंट टेबल के अनुसार सुपर-12 के ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में क्वालिफाय कर चुकी है, वहीं ग्रुप-2 में से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने क्वालिफाय किया है. इसके अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य सभी टीमें बाहर हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: T20 world cup 2021 में सबसे ज्यादा विकेट: देखें टॉप 10 की लिस्ट

आगे के कार्यक्रम पर नजर डालें तो इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज: इन 5 खिलाड़ियों में होगी टक्कर

टॉप-2 बल्लेबाज:

#1. बाबर आजम:

मैच: 6

रन: 303 (औसत: 66.00)

शतक: 0

फिफ्टी: 4

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम के लिए यह विश्वकप शानदार गुजरा है. उन्होंने 6 मैचों में 66 की शानदार औसत से 303 रन बनाकर T20 वर्ल्ड कप 2021 में मैन ऑफ द सीरीज के सबसे बड़े दावेदार बने हुए हैं. इस सीरीज में वह 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: T20 world cup 2021 में सबसे ज्यादा रन: देखें टॉप-10 में कौन है बेस्ट

#2. जोस बटलर:

T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज: Jos buttler

मैच: 6

रन: 269 (औसत: 120.00)

शतक: 1

फिफ्टी: 1

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर भी इस मामले में बाबर आजम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वह 6 मैचों में 269 रन बनाकर T20 वर्ल्ड कप 2021 में मैन ऑफ द सीरीज के दूसरे बड़े दावेदार बने हुए हैं. उन्होंने इस सीरीज में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं.

टॉप-3 गेंदबाज:

वैसे तो सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो श्रीलंका के हसरंगा के नाम 16 विकेट है. लेकिन इनमें से अधिकांश विकेट उन्होंने पहले खेले गये तीन मैचों में लिए हैं. वहीं जो टीमें आगे के राउंड में खेलेगी उनको 2 और मैच खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में इस लिस्ट में उनको शामिल किया गया है जो इस अवार्ड के सबसे बड़े हक़दार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 world cup 2021 के बाद T20I की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली- विराट कोहली का बड़ा बयान

#1.एडम जम्पा:

मैच: 7

विकेट: 13 (औसत: 9.91)

4 विकेट: 0

5 विकेट: 1

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एडम जम्पा 13 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और बटलर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्व कप में उन्होंने 11.18 की औसत से शानदार गेंदबाजी की है. इस वर्ल्ड कप में वह 1 बार 5 विकेट भी ले चुके हैं.

#2.ट्रेंट बोल्ट

मैच: 7

विकेट: 11 (औसत: 10.45)

4 विकेट: 0

5 विकेट: 0

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस विश्व कप में 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.  इस दौरान उन्होंने 9.91 की औसत से गेंदबाजी की है. हालाँकि वह एक बार भी 4 विकेट का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, लेकिन उनका औसत काफी अच्छा है.

#3.जोस हेजलवुड:

मैच: 7

विकेट: 10 (औसत: 11.56)

4 विकेट: 1

5 विकेट: 0

इस लिस्ट में गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर जोस हेजलवुड है, उन्होंने 17 की औसत से 10 विकेट लिए. इस वर्ल्ड कप में वह एक बार 4 विकेट लेने में भी कामयाब रहे, जो उनका इस सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन है.

T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज: एडम जम्पा vs जोस बटलर

T20 वर्ल्ड कप 2021 मैन ऑफ द सीरीज की जो लड़ाई शुरू में बाबर और बटलर के बीच दिख रही थी. वह फाइनल आते आते जम्पा और बटलर में तब्दील हो गयी. दोनों ही खिलाड़ी फाइनल की टीमों के प्लेयर है.

ताजा आंकड़ो में बटलर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन अगर गेंदबाजों में से किसी को दिया जाएगा या उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी तो जम्पा इसके दावेदार होंगे

वहीं इन दोनों में से जो भी फाइनल खेलेगा उसके आगे निकलने की संभावना भी बढ़ जायेगी. लेकिन ताजा आंकड़ो पर नजर डाले तो अब तक बाबर आजम का पलड़ा जोस बटलर भी भारी नजर आता है.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.