आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 17 सितंबर से हो चूका है. पहले चरण में 9 अप्रैल को शुरू हुआ आईपीएल कोरोना के कारण पोस्टपोंड करना पड़ा था. पहले चरण में सैमसन, बटलर और हेजलवुड के बल्ले से हमने शतक निकलते हुए देखे थे. इस आर्टिकल में हम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़े आपके सामने रखने जा रहे हैं.

पहले चरण में 29 मैच खेले गये ताजा अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग टॉप पर है, वहीं दिल्ली, बैंगलोर और मुंबई टॉप 4 में बनी हुई है. राजस्थान रॉयल, किंग्स XI पंजाब,  कोलकाता नाइट राइडर्स  और सनराइजर्स हैदराबाद पे तलवार लटक रही है.

यह भी पढ़ें: T20 world cup 2021 के बाद T20I की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली- विराट कोहली का बड़ा बयान

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट

#1. क्रिस गेल ( किंग XI पंजाब ):

मैच:- 140

रन:- 4950

औसत:- 40.24

शतक:- 6

अर्द्धशतक:- 31

आईपीएल में  सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों  की लिस्ट में गेल सबसे टॉप पर है गेल  ने 140 मैचों में 40.24 की औसत से 4950 रन बनाई, जिसमें 6 शतक और 31 अर्द्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें: ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज की सूची

#2. विराट कोहली ( रॉयल चल्लेंगेर्स बैंगलोर ):आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक: कोहली दूसरे स्थान पर

मैच:- 199

रन:- 6076

औसत:- 37.97

शतक:- 5

अर्द्धशतक:- 40

रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में  दुसरे स्थान पर  है. कोहली  ने 199  मैचों में 37.97 की औसत से 6076 रन बनाई. जिसमें 5 शतक और 40 अर्द्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 भारतीय टीम घोषित, बीसीसीआई ने किया ऐलान

#3. डेविड वार्नर ( सनराइजर्स हैदराबाद ):

मैंच:-148

रन:- 5447

औसत:- 42.22

शतक:- 4

अर्द्धशतक:- 50

डेविड वार्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 148 मैच खेले जिसमें इन्होंने 42.22 की औसत से 5447 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 4 शनदार शतक जडें.

#4.शेन वाॅटसन ( चेन्नई सुपर किंग्स):

मैंच:-145

रन:- 3874

औसत:- 30.99

शतक:- 4

अर्द्धशतक:- 21

शेन वाॅटसन इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है शेन वाॅटसन ने आईपीएल में अब तक 145 मैच खेले जिसमें इन्होंने 30.99 की औसत से 3874 रन बनाए,इस दौरान इन्होंने 4 शनदार शतक जडें.

#5. एबी डिविलियर्स ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर):

मैंच:-176
रन:- 5056
औसत:- 40.77
शतक:- 3
अर्द्धशतक:- 40

एबी डिविलियर्स भी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज है. एबी डिविलियर्स अब तक 176 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 40.77 की औसत से 5056 रन बनाए, इस दौरान इन्होंने 3 शनदार शतक जडें.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

Cricket Live Score, सर्वश्रेष्ठ ड्रीम 11 भविष्यवाणी और क्रिकेट टीमों, खिलाड़ियों के आँकड़े, और कई अन्य लोगों को लगता है कि आप crictrace.com पर पढ़ सकते हैं.