Women T20 world cup 2023 final live telecast: AUSW vs SAW – इस चैनल पर होगा महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण, जानें सभी टीमें, मैच टाइम, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ| AUSW vs SAW लाइव प्रसारण
Women T20 world cup 2023 final live telecast: AUSW vs SAW – इस चैनल पर होगा महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण, जानें सभी टीमें, मैच टाइम, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ| AUSW vs SAW लाइव प्रसारण- वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्डकप खेला जा रहा है, जिसका 10 फरवरी से हुआ और अब इसका अंतिम और फाइनल मुकाबला ही बचा है जो 26 फरवरी को होगा.
महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 फरवरी को शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. 23 तारीख को खेले गये पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 5 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची वहीं 24 फरवरी को खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में प्रवेश किया.
जहाँ ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 वर्ल्डकप अंक तालिका में Group-A की टॉपर टीम रही वहीं दक्षिण अफ्रीका Group-A की दूसरे स्थान की टीम थी. इन दोनों ने Group-B से क्वालिफाय करने वाली भारत और इंग्लैंड दोनों को वर्ल्डकप से बाहर कर दिया.
अब आज 26 फरवरी को भारतीय भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कैपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच के लिए 6:00 बजे टॉस किया जाएगा. तो आइये एक नजर डालते है Women T20 world cup 2023 final live telecast: AUSW vs SAW – इस चैनल पर होगा महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण, जानें सभी टीमें, मैच टाइम, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ –
Women T20 world cup 2023 final: AUSW vs SAW:
Match: AUSW vs SAW
Date: 26 Feb. 2023
Time: 6:30 PM
Ground/venue: Newlands, Cape Town
Women T20 world cup 2023 final live telecast: AUSW vs SAW – इस चैनल पर होगा महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण, जानें सभी टीमें, मैच टाइम, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ| AUSW vs SAW लाइव प्रसारण
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण (Women T20 World Cup 2023 Final live telecast) के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है, ऐसे में स्टार के सपोर्ट चैनल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. आइये देखते है कंट्री वाइज किस देश में किस चैनल पर होगा लाइव प्रसारण-

AUSW vs SAW – भारत में कैसे देखें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल लाइव प्रसारण (Women T20 world cup 2023 Final live prasaran) ?
भारत में महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग टीवी चैनल पर किया जाएगा. इसमें Star Sports 1 SD, Start Sports 2 SD और HD हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर कवरेज के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग भी प्रदान करेगा.
भारत में महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग: भारतीय दर्शक स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी के पर्नेर्शिप वाली कंपनी Disney+ Hotstar पर महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.
अधिक जानकारी के लिए देखें: ICC Women T20 World Cup 2023 live telecast: कैसे देखें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 शेड्यूल और टाइम टेबल
महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 फाइनल AUS vs SAW संभावित प्लेयिंग 11-
ऑस्ट्रेलिया संभावित 11
टीम – बेथ मूनी (wk), एलिसा हीली, एलिसे पेरी, मेग लैनिंग (c), एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन.
दक्षिण अफ्रीका संभावित 11
टीम – लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, सुने लुस (C), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (wk), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा.
यह भी पढ़ें – WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण)- कैसे और किस चैनल पर देखें वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण?
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
For more visit cricbuzz.com