WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण)- कैसे और किस चैनल पर देखें वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण? | महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण

WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण)- कैसे और किस चैनल पर देखें वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण? | महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण – महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का आगाज 4 मार्च 2023 से होने जा रहा है. WPL 2023 शेड्यूल के अनुसार पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 4 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. महिला प्रीमियर लीग बीसीसीआई द्वारा महिला आईपीएल की तर्ज पर शुरू किया गया लीग है. जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही है.

आपको बता दें की बीसीसीआई इससे पहले 3 टीमों के साथ हर साल महिला आईपीएल के लिए ट्रायल चला रहा था. जिसके बाद अब निश्चय किया गया कि सभी फ्रेंचाइजी अपनी महिला टीम रख सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?

इसके लिए उन्होंने पहले साल के लिए 5 टीमों को नीलामी प्रक्रिया से चुना. महिला प्रीमियर लीग की टीम नीलामी में BCCI को 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं. महिला प्रीमियर लीग की सफल नीलामी के बाद BCCI ने सभी 5 टीमों को चेतावनी दी है और कहा है कि वे फैंटसी खेलों के साथ वाणिज्यिक जुडाव (Commercial Associations) में शामिल हो सकते है, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी, सट्टेबाजी (Betting), जुआ (Gambling), वास्तविक धन (Real Money) और तंबाकू (Tobacco) क्षेत्रों में शामिल होने से बचना चाहिए।

इसके अलावा BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी को देते हुए यह भी कहा की अगर कोई फ्रेंचाइजी प्रतिबंधित ब्रांड से खुद को जोड़ने का प्रयास करती है या जोडती है तो उसे कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है. यही नहीं उससे टीम के अधिकार भी छीने जा सकते है.

यह भी पढ़ें- PSL 2023 Live telecast (PSL 2023 लाइव प्रसारण): कैसे और किस चैनल पर देखें PSL 2023 लाइव टेलीकास्ट| पाकिस्तान सुपर लीग 2023

महिला प्रीमियर लीग 2023 महिला आईपीएल का पहला सीजन है जिसके लिए हाल ही में इलामी का आयोजन हुआ था. जिसमें 5 टीमों द्वारा कुल 87 खिलाड़ियों को ख़रीदा गया. सभी 5 टीमें रंगों या नामो के विभिन्न प्रकार के अलग अलग और यूनिक (Unique) लोगो (LOGO) की घोषणा करेगी.

India Women Team, WPL 2023 Live telecast, WPL 2023 लाइव प्रसारण, महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण, वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण

WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण / वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण)

वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण (महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण) – हाल ही में जनवरी में महिला प्रीमियर लीग के लिए मीडिया राईट की नीलामी का आयोजन किया गया था. जिसमें Viacom18 और Disney+ Hotstar ने WPL मीडिया अधिकारों के लिए बोली लागाई थी. जहाँ Viacom ने 951 करोड़ रूपए की ऊँची बोली लगाते हुए स्टार की 98 करोड़ रूपए की बोली को मात दी. यह केवल डिजिटल राईट प्राप्त करने के लिए थी.

आपको बता दें की Viacom 18 ने भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र के लिए पुरुषों आईपीएल के डिजिटल अधिकार (23,757.5 करोड़ रुपये या 3.04 बिलियन अमरीकी डालर के लिए) में ख़रीदे थे. इसके अलावा उसने तीन वैश्विक क्षेत्रों – ऑस्ट्रेलिया + न्यूजीलैंड, यूके और दक्षिण अफ्रीका में टीवी और डिजिटल अधिकार दोनों के लिए1058 करोड़ रुपय में ( INR 1058 करोड़ या USD 135.49 मिलियन के लिए) पिछले साल जून में हासिल किये थे.

यह भी पढ़ें- महिला आईपीएल 2023 मीडिया राईट (Women IPL 2023 Media Rights): 951 करोड़ में बिके मीडिया राइट्स | WIPL 2023 Media rights

मीडिया राईट से प्राप्त आय (Income) BCCI और फ्रेंचाइजी दोनों की आय का अभिन्न हिस्सा है. आईपीएल की ही तर्ज पर BCCI एक बार फिर राजस्व-साझाकरण फॉर्मूले पर टिके रहने का फैसला किया है, जिसका उपयोग उसने पिछले आईपीएल में केंद्रीय राजस्व पूल से फ्रेंचाइजी को वितरण के लिए किया था.

BCCI ने एक ITT में कहा कि ” BCCI हर साल फ्रेंचाइजी को सभी केंद्रीय टीम लाइसेंसिंग आय का 80% भुगतान करेगा. BCCI पहले पांच वर्षों में फ्रेंचाइजी को केंद्रीय अधिकार आय का 80% हिस्सा, अगले पांच वर्षों में 60% और उसके बाद 50% का भुगतान करेगा.”

भारत में कब और कैसे देखें WPL 2023 लाइव प्रसारण (WPL 2023 Live telecast / वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण)?

महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण – भारत में महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण के अधिकार Viacom 18 के पास है. ऐसे में आप Sports18 पर WPL 2023 लाइव प्रसारण (WPL 2023 Live telecast) देख सकते है. इसके अलावा उम्मीद यह भी है कि ज्यादा दर्शकों तक पहुँच बनाने के लिए इस बार दूरदर्शन के DD Sports पर भी लाइव प्रसारण किया जा सकता है.

भारत में कैसे देखें WPL 2023 लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में डिजिटल मीडिया के अधिकार भी Viacom 18 के पास है. Viacom18 लाइव प्रसारण के लिए Jio के साथ हाथ मिला सकती है. ऐसे में हमें महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप के अलावा Jio Cinema, Jio Tv और Fancode पर देखने को मिल सकती है.

पाकिस्तान में कब और कैसे देखें WPL 2023 लाइव प्रसारण (WPL 2023 Live telecast)?

पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स WPL 2023 लाइव प्रसारण Geo Super पर देख सकते है. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग आप Geo Super की वेबसाइट या Yupp TV जैसी एप देख सकते है.

UK में कैसे देखें WPL 2023 लाइव प्रसारण?

BCCI ने पहले ही संस्करण को लगभग पुरे विश्व में प्रसारित करने के इरादे से UK में भी लाइव प्रसारण (WPL 2023 Live telecast) के अधिकार दिए गये. UK में दर्शक Sky Sports Cricket, Sky Sports Main Event पर WPL 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते है.

WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण / वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण) कंट्री वाइज लिस्ट

LocationBroadcaster
IndiaSports18, Jio Cinema
Pakistan Geo Super
United KingdomSky Sports Cricket, Sky Sports Main Event
United StatesWillow TV
AustraliaFox Sports, Yupp TV
Middle EastWillow TV
South AfricaSuperSport
New ZealandSky Sport NZ (Sky Sport 2)
CaribbeanFlow Sports (Flow Sports 2)
CanadaWillow TV
BangladeshChannel 9
AfghanistanRadio Television Afghanistan (RTA)
NepalYupp TV, Net TV Nepal, SimTV Nepal
Sri LankaYupp TV, SLRC, Dialog TV, PeoTV
MaldivesYupp TV, Medianet
SingaporeStarHub TV+
WIPL 2023, WPL 2023 Live telecast, WPL 2023 लाइव प्रसारण, महिला प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण, वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण, महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण

WPL 2023 प्रारूप ( महिला प्रीमियर लीग 2023 प्रारूप):

महिला प्रीमियर लीग 2023 ग्रुप सिस्टर और प्ले ऑफफॉर्मेट के साथ राउंड रोबिन फॉर्मेट को अपनाएगा. महिला प्रीमियर लीग 2023 प्रारूप का पूरा विवरण निचे दिया गया है-

  • महिला प्रीमियर लीग की सभी 5 टीमें प्रत्येक टीम के साथ 2-2 मैच खेलेगी. ऐसे उल 20 मैच खेले जायेंगे.
  • महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में क्वालिफाय करेगी.
  • वहीं अंतिम 2 चौथे और पांचवे स्थान पर रहने वाली टीमें बाहर हो जायेगी.
  • अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.
  • एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम फाइनल में क्वालिफाय होगी और वह अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी.
  • फाइनल जीतने वाली टीम को महिला प्रीमियर लीग 2023 की चैंपियन की ट्रॉफी दी जायेगी.

BCCI के अनुसार महिला प्रीमियर लीग का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है. जो 26 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 22 मैच खेले जायेंगे.

WPL टीमें और मालिक

महिला प्रीमियर लीग की टीम नीलामी में बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं। WPL टीमों और मालिकों का विवरण निम्नलिखित है:

Team NameOwnerCityCaptainAmount
Gujarat GiantsAdani GroupAhmedabadTBAINR 1289 Cr
Mumbai IndiansReliance IndustriesMumbaiHarmanpreet KaurINR 912.99 Cr
Royal Challengers BangaloreDiageoBengaluruSmriti MandhanaINR 901 Cr
Delhi CapitalsJSW–GMRDelhiTBAINR 810 Cr
UP WarriorzCapri GlobalLucknowAlyssa HealyINR 757 Cr

WPL 2023 FAQ

कब शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2023 ( WPL 2023 ) ?

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023 ) का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है. इसका उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

भारत में कैसे देखें महिला प्रीमियर लीग 2023 का लाइव प्रसारण?

WPL 2023 Live telecast: भारत में WPL 2023 लाइव प्रसारण Sports18 और Jio Cinema पर देखने को मिलेगा.

पाकिस्तान में कैसे देखें WPL 2023 लाइव प्रसारण?

WPL 2023 Live telecast: WPL 2023 लाइव प्रसारण पाकिस्तान में Geo Super टीवी चैनल और एप पर किया जाएगा. दर्शक इसे 4 मार्च से लाइव देख सकते है.

WPL 2023 Teams: महिला प्रीमियर लागू 2023 में कुल कितनी टीमें भाग लेगी?

WPL 2023 के पहले सीजन में कुल 5 टीमें भाग लेगी. इसके लिए Gujarat Giants, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals और UP Warriorz को नीलामी प्रक्रिया से चुना गया.

महिला प्रीमियर लीग vs महिला आईपीएल में क्या फर्क है?

महिला प्रीमियर लीग या महिला आईपीएल दोनों एक ही चीज है. अब तक बीसीसीआई की तरफ से हर साल 3 टीमें महिला आईपीएल में हिस्सा लेने उतर रहीथी . अब बीसीसीआई ने तय किया कि जो वर्तमान पुरुष टीमें है उन्हीं सिटी की महिला टीमों में आईपीएल होना चाहिए. इसलिए उन्होंने एक नए नाम के साथ 5 टीमों को पहले सीजन के लिए सेलेक्ट किया. हम कह सकते है कि महिला प्रीमियर लीग एक तरह से महिला आईपीएल ही है.

महिला आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण कहाँ और कैसे देखें?

महिला आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण दुनिया भर में किया जाएगा. इस आर्टिकल में उपर कंट्री वाइज पूरी टेबल दी गयी है जिसमें प्रत्येक देश में किस चैनल पर लाइव प्रसारण होगा के बारे में बताया गया है. भारत में महिला आईपीएल का लाइव प्रसारण Sports18, Jio Cinema पर और पाकिस्तान में महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण Geo Super पर किया जाएगा.

भारत में कैसे देखें WPL 2023 लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में डिजिटल राईट Viacom18 के पास है. ऐसे में आप Sports18 और Jio Cinema पर WPL 2023 लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.

WPL 2023 लाइव प्रसारण Sports 18 पर कैसे देखें?

अपने टीवी पर WPL 2023 देखने के लिए डिश प्रोवाइडर पर Sports18 चैनल के लिए आपको इसका रिचार्ज करवाना होगा. इसके अलावा आप Voot पर और Jio TV पर भी इसे देख सकते है.

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

89 / 100