Latest WPL 2023 ank talika (WPL 2023 अंक तालिका)- मुंबई की एक और धमाकेदार जीत अंक तालिका में मची उथल पुथल | महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका

WPL 2023 ank talika (WPL 2023 अंक तालिका)- 3 Best टीमें जो है चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार | महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका- बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की तर्ज पर इस बार महिला प्रीमियर लीग शुरू की है, जिसका पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो चूका है.

महिला प्रीमियर लीग 2023 में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें मुंबई, गुजरात, दिल्ली, बैंगलोर और लखनऊ की टीमें शामिल है. WPL 2023 में सभी टीमें सामने वाली प्रत्येक टीम के साथ 2-2 मैच खेलेगी. इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ और फाइनल मैचों की मिलाकर कुल 22 मैच खेले जायेंगे.

महिला प्रीमियर लीग का आगाज हो चूका है और सभी टीमों ने अपना पहला मैच भी खेल लिया है, ऐसे में अब टॉप टीमों के बीच प्लेऑफ में क्वालिफाय करने और फाइनल में पहुंचकर चैंपियन बनने की होड़ तेज हो गयी है.

आइये एक नजर डालते है WPL 2023 अंक तालिका (WPL 2023 ank talika / महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका) और देखते है उन 3 टीमों का प्रदर्शन जो बन सकती है इस टूर्नामेंट की चैंपियन.

WPL 2023 अंक तालिका (WPL 2023 ank talika / महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका)

TeamsMatchesWonLostTiedNRPointsNRR
Mumbai Indians Women6510010+2.670
Delhi Capitals Women642008+1.431
UP Warriorz743008-0.063
Royal Challengers Bangalore Women725004-1.044
Gujarat Giants826004-2.220

यह भी पढ़ें – WPL 2023 Live telecast (WPL 2023 लाइव प्रसारण)- कैसे और किस चैनल पर देखें वीमेन प्रीमियर लीग 2023 लाइव प्रसारण? | महिला आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण

3 Best टीमें जो है चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार

महिला आईपीएल में कुल 18 मैच खेले जा चुके है, अब मात्र 2 लीग मैच ही बचे है जो कल पुरे हो जायेंगे. उसके बाद टॉप 3 टीमों के बीच प्ले ऑफ का सफ़र शुरू होगा. महिला प्रीमियर लीग अपने अंतिम पड़ाव में है और कौनसी टीम आगे क्वालिफाय करेगी इसकी तस्वीर भी साफ़ हो चुकी है.

ताजा महिला प्रीमियर लीग 2023 अंक तालिका के अनुसार मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, और यूपी वारियर प्ले ऑफ में क्वालिफाय कर चुकी है. अन्य दोनों टीमों के पासा इन्हें पीछे छोड़ने का कोई मौका नहीं बचा है. मुंबई इंडियंस 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर 10 अंको के साथ टॉप पर है. इसके अलावा रॉय

वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम फ़िलहाल तो UP Warriorz का है वह पहला मैच जीतकर WPL 2023 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स 4 मैच जीतकर 8 अंको के साथ दूसरे और यूपी वारियर 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Live telecast (IPL 2023 लाइव टेलीकास्ट): कैसे और किस चैनल पर देखें आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण?

Also read IPL 2023 Live streaming free: complete details of IPL 2023 live broadcast channel in your country. A major change in this season

Get all types of cricket matches Live Telecast, and IPL 2023 live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace Hindi and Goole news / crictrace English

82 / 100