वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल: भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ठोके 2 शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल: भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर – ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ठोके 2 शतक- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बना लिए, जिसमें 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शतक ठोके.

लन्दन के ओवल स्टेडियम में 7 जून से शुरू हुए WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो भारतीय टीम पर भारी पड़ता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें IND vs AUS WTC Final 2023 IND vs AUS live telecast: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 लाइव प्रसारण, टीवी चैनल, मैच टाइम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वाड और महत्वपूर्ण खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शानदार 469 रन बना लिए. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मात्र 151 रनों पर ही शुरूआती 5 विकेट खो दिए. दो दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन है.

यह भी पढ़ें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 मैन ऑफ द सीरीज: यह धुरंधर बनेगा मैन ऑफ द सीरीज, देखें टॉप की लिस्ट

आइये देखते है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर की पूरी जानकारी- साथ ही दिन प्रतिदिन की तमाम महत्वपूर्ण घटना भी इसमें शामिल की जा रही है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल: भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

WTC 2023 Final India vs Australia- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर: रोहित और एलेक्स कैरी टॉस करते हुए.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर– पूरा स्कोरकार्ड

भारत पहली पारी: 151-5 (38 Ov)

बल्लेबाजी (IND)

BatterRB4s6sSROut
Rohit Sharma (c)15262057.69lbw b Cummins
Shubman Gill13152086.67b Boland
Cheteshwar Pujara14252056.00b Green
Virat Kohli14312045.16c Steven Smith b Starc
Ajinkya Rahane29714040.85not out
Ravindra Jadeja48517194.12c Steven Smith b Lyon
Srikar Bharat (wk)5140035.71not out
  • Extras: 38 (b 13, lb 10, w 8, nb 7, p 0)
  • Total: 469 (10 wkts, 121.3 Ov)

गेंदबाजी (AUS)

BowlerOMRWNBWDEcon
Mitchell Starc90521055.80
Pat Cummins (c)92361044.00
Scott Boland1142910102.60
Cameron Green72121033.10
Nathan Lyon2040002.00

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 469-10 (121.3 Ov)

बल्लेबाजी (AUS)

BatterRunsBalls4s6sStrike RateOut
David Warner43608071.67c Srikar Bharat b Thakur
Usman Khawaja10000.00c Srikar Bharat b Siraj
Marnus Labuschagne26623041.94b Shami
Steven Smith12126845.15b Thakur
Travis Head16317451.93c Srikar Bharat b Siraj
Cameron Green671085785.71b Shami
Alex Carey (wk)48697169.57lbw b Ravindra Jadeja
Mitchell Starc5200025.00run out (sub: Axar)
Pat Cummins (c)9340026.47c Ajinkya Rahane b Siraj
Nathan Lyon9251036.00b Siraj
Scott Boland (not out)170014.29
  • Extras: 38 (b 13, lb 10, w 8, nb 7, p 0)
  • Total: 469 (10 wickets, 121.3 overs)

गेंदबाजी (IND)

BowlerOversMaidensRunsWicketsEconomy
Mohammed Shami29412224.20
Mohammed Siraj28.3310843.80
Umesh Yadav2357703.30
Shardul Thakur2348323.60
Ravindra Jadeja1825613.10

यह भी पढ़ें IND vs AUS WTC Final 2023 Live Streaming: Where How to watch live streaming and broadcast on tv channels


भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर- day wise

चौथा दिन और पांचवे दिन: भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

चौथे दिन 151 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 296 रनों पर ऑल आउट हो गयी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 173 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में 270 रनों की बदौलत भारतीय टीम को 443 रनों का टारगेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर पिछड़ गयी और मात्र 234 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी. भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली 49 और अजिंक्य रहाणे 46 है. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया. भारतीय टीम को इस मैच में 209 रनों से खतरनाक हार का सामना करना पड़ा.

तीसरा दिन: भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर

तीसरे दिन भारतीय टीम 151 रनों के स्कोर से आगे खेलने उतरेगी. ताजा स्कोरकार्ड के अनुसार रविन्द्र 29 रन बनाकर और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर खेल रहे है.

भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से  318 रन पीछे है. वहीं बल्लेबाज के रूप में उसके पास केवल शार्दुल ठाकुर है बचे है. इसके आलावा उमेश, शमी और सिराज की बल्लेबाजी उतरनी अच्छी नहीं है. ऐसे में अब एक और विकेट भारत को हार की तरफ धकेल सकता है.

दूसरा दिन

ऑस्ट्रेलिया

दुसरे दिन वापस बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रनों पर ऑल आउट हो गयी. अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2 शतक देखने को मिले. स्टीव स्मिथ ने 121, और ट्रेविस हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली.

स्टीव स्मिथ: स्टीव स्मिथ ने इस मैच में 269 गेंदो का सामना किया, जिसमें उन्होंने 19 चौके लगाते हुए 121 रन बनाए. पहले दिन नाबाद 95 रन बनाने के बाद दुसरे दिन उनकी पारी ज्यादा नहीं टिक पायी और 121 के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद में बोल्ड हो गये.

Australia- Steve Smith and travis head- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर- शतक लगाने के बाद पेवेलियन जाते हुए स्मिथ और हेड

ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इस मैच में मात्र 174 गेंदों में 163 रनों की तूफानी पारी खेल भारतीय टीम के लिए बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया. उन्होंने इस दौरान 93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 चुके और एक छक्का भी लगाया. वह सिराज की गेंद पर भरत को कैच दे बैठे.

भारतीय पारी:

वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 38 ओवर में मात्र 151 रनों पर ही 5 विकेट खो दिए.

दुसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत vs ऑस्ट्रेलिया स्कोर

भारत पहली पारी: 151-5 (38 Ov)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 469-10 (121.3 Ov)

पहला दिन

WTC Final 2023 के पहले ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह हावी रही. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए है. यह दिन पूरी तरह स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के नाम रहा. दोनों ने मिलकर 251 रनों की शानदार साझेदारी की.

पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए बहुत लम्बा रहा. इस दिन मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल ठाकुर है 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. जबकि उमेश यादव और जडेजा को सफलता नहीं मिली.

पहले दिन के अंत में भारत vs ऑस्ट्रेलिया स्कोर

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी

  • डेविड वार्नर 43 (60)
  • उस्मान ख्वाजा 0 (10)
  • मारनस लबसचगने 26 (62)
  • स्टीव स्मिथ* 95 (227)
  • ट्रैविस हेड* 146 (156)

भारत की गेंदबाजी

  • मोहम्मद शमी 1/77 (20)
  • मोहम्मद सिराज 1/67 (19)
  • उमेश यादव 0/54 (14)
  • शार्दुल ठाकुर 1/75 (18)
  • रवींद्र जडेजा 0/48 (14)

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

82 / 100