क्या रहेगा 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल?, 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ होगा? जानें कई ऐसे सवाल और उनके जवाब जो हर कोई पूछ रहा है

क्या रहेगा 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल?, 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ होगा? जानें कई ऐसे सवाल और उनके जवाब जो हर कोई पूछ रहा है– 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. जिसका फाइनल मैच 19 नवम्बर को खेला जाएगा.

27 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जायेंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. जैसे जैसे वर्ल्ड कप पास आ रहा है. इसकी चर्चा भी जोरों से हो रही है. जब भी मैं बाहर निकलता हूँ तो अक्षर लोग इससे जुड़े सवाल करते है.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

उनके सवाल कुल ऐसे होते है – क्या रहेगा 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, कुछ पूछते है 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ होगा तो कोई पूछता है की 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कब होगा और कोई पूछता है की क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा वहीं कई दर्शक इसके लाइव स्ट्रीमिंग पर सवाल करते है.

इस आर्टिकल में हम ऐसे तमाम सवाल लेकर आये है और उनका जवाब देने की कोशिश करेंगे. अगर आप भी इसी तरह का कोई प्रशन दिमाग में लेकर आये है तो आप सही जगह है.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI world cup live streaming | ICC Men’s ODI WOrld cup 2023 Live broadcast Channels

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ओवरव्यू

HostINDIA
AdministratorInternational Cricket Council
Cricket FormatOne Day International
Selection ProcedureRound-Robin and Knockout
Opening Match5 October 2023
Semi Final 1TBD
Semi Final 2TBD
Final Match19 November 2023
Participants Teams10
Total Matches played48
Official Websitehttps://www.icc-cricket.com/

क्या रहेगा 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल?

ICC World Cup 2023 Schedule: Date, Match Time, Host country | World Cup 2023 Venue list | ICC World Cup 2023 India's Schedule (India's Tentative Schedule) | World Cup 2023 Team wise schedule | ICC World cup 2023 schedule, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, टाइम टेबल, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू, | 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल | 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप

2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल आईसीसी ने 27 जून को ही जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवम्बर को खेला जायेगा.

बता दें की क्रिकेट वर्ल्ड कप हर 4 साल में होता है और 2019 के बाद इस बार वर्ल्ड कप 2023 में हो रहा है, जिसकी मेजबानी भारत को मिली

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता या रनरअप टीम न्यूजीलैंड के मैच से होगा. भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

2023 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल और वेन्यू की लिस्ट आप दिए गये लिंक पर जाकर पा सकते है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

DateMatches
October 5England vs New Zealand
October 6Bangladesh vs Afghanistan
October 7England vs New Zealand
October 8India vs Australia
October 9A2 vs A3
October 10India vs England
October 11Australia vs Bangladesh, Pakistan vs A2
October 12Afghanistan vs New Zealand
October 13Pakistan vs A3
October 14A1 vs A2, New Zealand vs A1
October 15India vs Pakistan
October 16Bangladesh vs Afghanistan
October 17New Zealand vs Pakistan
October 18Australia vs B2
October 19Afghanistan vs A3
October 20England vs Bangladesh
October 21India vs Australia, Afghanistan vs Pakistan
October 22New Zealand vs A3
October 23India vs New Zealand
October 25A1 vs A3
October 26Afghanistan vs A2
October 27Bangladesh vs A2
October 28India vs A1, Australia vs New Zealand
October 29England vs Pakistan
October 30Australia vs A3
October 31England vs A1
November 1India vs A2
November 2Bangladesh vs Pakistan
November 3Australia vs A2
November 4India vs Afghanistan, Bangladesh vs A3
November 5England vs A3, Australia vs Pakistan
November 7England vs A2
November 8India vs A3
November 9Afghanistan vs A1
November 10Bangladesh vs A1
November 11India vs Pakistan, England vs Afghanistan
November 13Bangladesh vs New Zealand
November 15Semi-final 1 (1st vs 4th)
November 16Semi-final 2 (2nd vs 3rd)
November 19Final

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

50 ओवर का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहा है, जिसको एकदिवसीय या वनडे वर्ल्ड कप भी कहते है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवम्बर को खेला जाएगा. इस बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है. इसका डिटेल में जवाब हम उपर दे चुके है.

2023 वर्ल्ड कप में कितने टीम खेलेगी?

गली मोहल्लों में दूसरा सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यह होता है की 2023 वर्ल्ड कप में कितने टीम खेलेगी? तो हम आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलेगी. जिसमें से 8 टीमें आईसीसी रैंकिंग की टॉप 8 टीमें रहेगी. इसके आलावा दो टीमें क्वालीफायर मुकाबलों से चुनी जायेगी.

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमें | क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 |  2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल | 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप

2023 वर्ल्ड कप में निम्न 10 टीमें हिस्सा ले रही है.

  1. इंग्लैंड (England)
  2. न्यूजीलैंड (New Zealand)
  3. पाकिस्तान (Pakistan)
  4. नीदरलैंड (Netherlands)
  5. बांग्लादेश (Bangladesh)
  6. अफगानिस्तान (Afghanistan)
  7. दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
  8. श्रीलंका (Sri Lanka)
  9. इंडिया / भारत (India)
  10. ऑस्ट्रेलिया (Australia)

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा ? या 2023 वर्ल्ड कप कहां होगा?

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा या 2023 वर्ल्ड कप कहां होगा यह दोनों एक ही सवाल है. ऐसे में हम इनका जवाब एक साथ ही दे रहे है. 50 ओवर का वर्ल्ड कप या एकदिवसीय वर्ल्ड कप या क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 हर 4 साल में एक बार होने वाला इवेंट है. इसका आयोजन आईसीसी द्वारा किया जाता है. लेकिन इसके लिए हर बार एक नया मेजबान चुना जाता है

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स के पास थी. लेकिन 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गयी है. ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप हमें भारत में देखने को मिलेगा.

इंडिया का मैच कब है वर्ल्ड कप?

भारत में सबसे ज्यादा कोई सवाल पूछा जाता है तो वह यह हा की इंडिया का मैच कब है वर्ल्ड कप में ? और पहला मैच किसके बीच है. तो बता दें की 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा.

वहीं भारत अपने अकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी. 8 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी.

इंडिया का मैच कब है वर्ल्ड कप में इसका डिटेल में जवाब आप भारत के वर्ल्ड कप के शेड्यूल में तलाश सकते है.

भारत का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शेड्यूल

DateMatchVenueTime
October 8India v AustraliaChennai2 pm
October 11India v AfghanistanNew Delhi2 pm
October 14India v PakistanAhmedabad2 pm
October 19India v BangladeshPune2 pm
October 22India v New ZealandDharamsala2 pm
October 29India v EnglandLucknow2 pm
November 2India v Sri LankaMumbai2 pm
November 5India v South AfricaKolkata2 pm
November 11India v NetherlandsBengaluru2 pm

इनके आलावा अगर आपके मन में भी कोई सवाल है तो उसे हमर ट्विटर या फेसबुक पेज पर भेज सकते है हम उसको भी जोड़ लेंगे. साथ ही हमें फॉलो और सब्सक्राइब करें ताकि क्रिकेट वर्ल्ड कप की सभी लेटेस्ट अपडेट आपको अतिसिघ्रता से मिल जाए.

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किस चैनल पर देखें?

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है. जिसके माध्यम से विश्वभर में लाइव प्रसारण किया जाएगा. भारत और भारत के उपमहाद्वीप क्षेत्र में रहने वाले दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और इनके क्षेत्रीय भाषाओँ के चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते है.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कैसे देखें?

जैसा कि हम बता चुके है की इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप के मीडिया राईट स्टार नेटवर्क के पास है ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग भी इसके OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर दिखाई जायेगी. इस बार आप Disney+ Hotstar पर वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते है.

वर्ल्ड कप 2023 के लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग की अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल


यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

82 / 100