भारत vs श्रीलंका लाइव प्रसारण (IND vs SL लाइव प्रसारण), मैच प्रीव्यू: पाकिस्तान के बाद अब लंका को रौंदेगा भारत | Asia cup 2023 Super 4 Match 4th – वर्तमान में एशिया की क्रिकेट टीमों के बीच एशिया कप खेला जा रहा है.
30 अगस्त को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितम्बर को होना है. यह टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव में है. ग्रुप मैचों के बाद अब सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे है.
आज एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का चौथा मैच होगा, जिसमें भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी. भारतीय टीम एशिया कप अंक तालिका में टॉप पर चल रही है. वहीं श्रीलंका की टीम दुसरे स्थान पर है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह फाइनल में जायेगी और हारने वाली टीम के बाहर होने की सम्भावना है. ऐसे में आज का यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा.
इस आर्टिकल में हम देखेंगे – भारत vs श्रीलंका लाइव प्रसारण | IND vs SL लाइव प्रसारण | मैच प्रीव्यू | पिच और मौसम रिपोर्ट | हेड टू हेड रिकॉर्ड | संभावित प्लेयिंग 11 और बेस्ट ड्रीम11 टीम
Table of Contents
भारत vs श्रीलंका मैच विवरण
मैच | IND vs SL, Asia cup 2023 Super 4, Match 4th |
Date | 12 सितम्बर 2023 |
Time | 3:00 PM IST & Local |
Ground | R.Premadasa Stadium, Colombo |
Place | Colombo, Srilanka |
IND vs SL लाइव प्रसारण टीवी चैनल्स | Star Sports 1, Star Sports 3, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 Hindi और स्टार स्पोर्ट्स के अन्य रीजनल चैनल |
IND vs SL लाइव स्ट्रीमिंग | Disney+ Hotstar, Jio Cinema, Fan Code, Yupp TV |
भारत vs श्रीलंका लाइव प्रसारण (IND vs SL लाइव प्रसारण)

एशिया कप के लाइव प्रसारण के अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है. ऐसे में एशिया कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप भारत के 5 सबसे बड़े स्कोर, कौनसी पारी है भारत है खतरनाक? | IND vs PAK
कब और किस चैनल पर होगा भारत vs श्रीलंका लाइव प्रसारण?
IND vs SL लाइव प्रसारण: भारत और पाकिस्तान के बीच आज सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल्स Star Sports 1, Star Sports 3, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 3 Hindi और स्टार स्पोर्ट्स के अन्य रीजनल चैनल पर देखने को मिलेगा.
कैसे देखें भारत vs श्रीलंका लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत vs श्रीलंका लाइव स्ट्रीमिंग: लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो एशिया कप की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार Disney+ Hotstar के पास है. इन्टरनेट यूजर Disney+ Hotstar की एप डाउनलोड कर भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच फाइनल संभव, भारत ने पाक को रौंदा
भारत vs श्रीलंका हेड टू हेड
ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच | 165 |
भारत ने जीते | 96 |
पाकिस्तान ने जीते | 57 |
वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 वनडे मैच खेले गये, जिसमें 96 में भारत ने और 57 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की. ऐसे में यह मैच भी भारत के जीतने की पूरी पूरी सम्भावना है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच संभव है चैंपियन की लड़ाई
एशिया कप में रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच | 21 |
भारत ने जीते | 10 |
पाकिस्तान ने जीते | 11 |
अगर बात करें एशिया कप वनडे की तो पकिस्तान और भारत के बीच कुल 14 मैच खेले गये. भारत ने इसमें 10 मैचों में जीत दर्ज की और 11 मैच में श्रीलंका ने जीत दर्ज की. ऐसे में एशिया कप में श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आता है.

भारत vs श्रीलंका प्लेयिंग 11
भारत प्लेयिंग 11
टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, केएल राहुल, शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान प्लेयिंग 11
टीम: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, डुनिथ वेलालेज, और मथीशा पथिराना.
भारत vs श्रीलंका बेस्ट ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस
बल्लेबाज: पथुम निसांका, रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली (VC)
ऑलराउंडर: धनंजय डी सिल्वा, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, मथीशा पथिराना, जसप्रित बुमराह
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English