एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023- कुलदीप बने मैन ऑफ द सीरीज इन 5 Best दिग्गजों में थी लड़ाई

एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023- इन 5 दिग्गजों में लड़ाई, कौन जीतेगा ख़िताब? भारतीय टीम वर्तमान में अपना एशिया कप सीरीज खेल रही है. जिसमें कुल 6 टीमें है.

एशिया कप अपने अंतिम पड़ाव में है और जैसे जैसे फाइनल के दिन नजदीक आ रहे है वैसे वैसे टॉप परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीतने की लड़ाई तेज हो रही है.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

इस लिस्ट में हम उन टॉप 5 सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करने जा रहे है जो कोई भी कभी भी पासा पलट सकता है. तो आइये एक नजर डालते है एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 के प्रबल दावेदार 5 दिग्गज खिलाड़ियों के आंकड़ो पर-

किसे मिला एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 का ख़िताब?

एशिया कप मैन ऑफ थे सीरीज 2023- कुलदीप यादव: भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 की औसत से 9 विकेट हासिल किये. जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.

हालाँकि मोहम्मद सिराज ने 10 विकेट लिए. लेकिन आज के मैच को छोड़ दे तो शेष में उनका प्रदर्शन औसत रहा ऐसे में उन्हें आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023:

एशिया कप 2023 में मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज है. इसमें 2 भारत के 2 श्रीलंका के और 1 पाकिस्तान का खिलाड़ी शामिल है.

#1. शुभमन गिल

Shubhman gill after century: शुभमन गिल शतक के बाद जश्न मानते हुए | एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 |
मैच6
रन302
औसत75.50
4s35
6s6

भारत के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल 6 मैचों में 302 रन बनाकर एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में बल्लेबाजों में टॉप पर है. गिल ने इस दौरान 75 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 चौके और 6 छक्के भी लगाए.

यह भी पढ़ें: एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच फाइनल संभव, भारत ने पाक को रौंदा

#2. कुसल मेंडिस

मैच6
रन270
औसत45.00
Kusal Mendis | एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में बल्लेबाजों में दुसरे स्थान पर है. वह 6 मैचों में 45 की औसत से 270 रन बना चुके है.

यह भी पढ़ें: क्या रहेगा 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल?, 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहाँ होगा? जानें कई ऐसे सवाल और उनके जवाब जो हर कोई पूछ रहा है

#3 मथिसा पथिराना

मैच6
विकेट11
औसत24.55

श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना भी 11 विकेट लेकर एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की गेंदबाजों की दौड़ में पहले स्थान पर है. इस सीजन में उनका गेंदबाजी औसत 24.55 का रहा

#3. दुनिथ वेलालेज

मैच6
विकेट10
औसत17.90

श्रीलंका के युवा गेंदबाज वेलालेज ने 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल कर लिए है. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी करामाती गेंदबाजी से 5 विकेट चटके. इस सीजन में उनका औसत 17.20 का रहा.

वेलालेज बेस्ट प्रदर्शन हाल ही में भारत के खिलाफ देखने को मिला जिसमें उन्होंने 40 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए. वह एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में तीसरे सबसे बड़े दावेदार है.

वेलालेज के आलावा मोहम्मद सिराज और शाहीन अफरीदी भी 10-10 विकेट लेकर गेंदबाजों में दूसरे बड़े दावेदार बने हुए है. लेकिन तीनों गेंदबाजों काफी महंगे साबित हुए और ज्यादा मैच भी खेले.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI world cup live streaming | ICC Men’s ODI WOrld cup 2023 Live broadcast Channels

#5. कुलदीप यादव: एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023

मैच5
विकेट9
औसत11.33

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव भी एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में आंकड़ो में तो अंतिम 5वें खिलाड़ी के रूप में शामिल है. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किये है. लेकिन कम मैचों में ज्यादा विकेट और किफायती गेंदबाजी के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.


यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast: कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण, जानें ब्रॉडकास्ट राईट, लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी चैनल की पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI world cup live streaming | ICC Men’s ODI WOrld cup 2023 Live broadcast Channels

Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.

Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English