एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023- इन 5 दिग्गजों में लड़ाई, कौन जीतेगा ख़िताब? भारतीय टीम वर्तमान में अपना एशिया कप सीरीज खेल रही है. जिसमें कुल 6 टीमें है.
एशिया कप अपने अंतिम पड़ाव में है और जैसे जैसे फाइनल के दिन नजदीक आ रहे है वैसे वैसे टॉप परफ़ॉर्मर खिलाड़ियों में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीतने की लड़ाई तेज हो रही है.
इस लिस्ट में हम उन टॉप 5 सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल करने जा रहे है जो कोई भी कभी भी पासा पलट सकता है. तो आइये एक नजर डालते है एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 के प्रबल दावेदार 5 दिग्गज खिलाड़ियों के आंकड़ो पर-
Table of Contents
किसे मिला एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 का ख़िताब?
एशिया कप मैन ऑफ थे सीरीज 2023- कुलदीप यादव: भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 की औसत से 9 विकेट हासिल किये. जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
हालाँकि मोहम्मद सिराज ने 10 विकेट लिए. लेकिन आज के मैच को छोड़ दे तो शेष में उनका प्रदर्शन औसत रहा ऐसे में उन्हें आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023:
एशिया कप 2023 में मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 बल्लेबाज और 3 गेंदबाज है. इसमें 2 भारत के 2 श्रीलंका के और 1 पाकिस्तान का खिलाड़ी शामिल है.
#1. शुभमन गिल

मैच | 6 |
रन | 302 |
औसत | 75.50 |
4s | 35 |
6s | 6 |
भारत के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल 6 मैचों में 302 रन बनाकर एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में बल्लेबाजों में टॉप पर है. गिल ने इस दौरान 75 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 चौके और 6 छक्के भी लगाए.
यह भी पढ़ें: एशिया कप अंक तालिका 2023 (Asia Cup Ank Talika): 2 Best टीम जिनके बीच फाइनल संभव, भारत ने पाक को रौंदा
#2. कुसल मेंडिस
मैच | 6 |
रन | 270 |
औसत | 45.00 |

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में बल्लेबाजों में दुसरे स्थान पर है. वह 6 मैचों में 45 की औसत से 270 रन बना चुके है.
#3 मथिसा पथिराना
मैच | 6 |
विकेट | 11 |
औसत | 24.55 |
श्रीलंकाई गेंदबाज पथिराना भी 11 विकेट लेकर एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की गेंदबाजों की दौड़ में पहले स्थान पर है. इस सीजन में उनका गेंदबाजी औसत 24.55 का रहा
#3. दुनिथ वेलालेज
मैच | 6 |
विकेट | 10 |
औसत | 17.90 |
श्रीलंका के युवा गेंदबाज वेलालेज ने 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल कर लिए है. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी करामाती गेंदबाजी से 5 विकेट चटके. इस सीजन में उनका औसत 17.20 का रहा.
वेलालेज बेस्ट प्रदर्शन हाल ही में भारत के खिलाफ देखने को मिला जिसमें उन्होंने 40 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए. वह एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में तीसरे सबसे बड़े दावेदार है.
वेलालेज के आलावा मोहम्मद सिराज और शाहीन अफरीदी भी 10-10 विकेट लेकर गेंदबाजों में दूसरे बड़े दावेदार बने हुए है. लेकिन तीनों गेंदबाजों काफी महंगे साबित हुए और ज्यादा मैच भी खेले.
#5. कुलदीप यादव: एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023
मैच | 5 |
विकेट | 9 |
औसत | 11.33 |
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव भी एशिया कप मैन ऑफ द सीरीज 2023 की दौड़ में आंकड़ो में तो अंतिम 5वें खिलाड़ी के रूप में शामिल है. उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किये है. लेकिन कम मैचों में ज्यादा विकेट और किफायती गेंदबाजी के कारण उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया.
यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट
Cricket News Hindi: Get all types of cricket news, and IPL live scorecards on CricTrace.
Follow us on google news / crictrace hindi and Goole news / crictrace English