2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज: फाइनल में भारत, ये 5 दिग्गज वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज प्रबल दावेदार, इसे मिलेगा अवार्ड?

2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज: फाइनल में भारत, ये 5 दिग्गज वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज प्रबल दावेदार, इसे मिलेगा अवार्ड?– वर्तमान में भारत की धरती पर क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जो 5 अक्टूबर से ही शुरू हो चूका है. इसका फाइनल मैच 19 नवम्बर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप अंक तालिका 2023 (World Cup ank Talika 2023): विश्व कप अंक तालिका में हंगामा, भारत की जीत से हुआ ऐसा

विश्व कप का सफ़र अंतिम चरण में है. विश्व कप की ताजा अंक तालिका देखें तो भारत टॉप पर चल रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में क्वालिफाय किया.

पहला सेमीफाइनल: पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर भारतीय टीम विश्व कप फाइनल में पहुंची.

भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. भारतीय टीम इससे पहले 2 बार विश्व कप फाइनल जीत चुकी है. जबकि एक बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली.

दूसरा सेमीफाइनल: दूसरी और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. जिसमें जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें से उन्होंने 5 बार खिताब जीता. 3 बार ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हार देखनी पड़ी

इस आर्टिकल में हम बल्लेबाज और गेंदबाजों का आंकलन कर टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने जा रहे है. यह वे खिलाड़ियों होंगे जो इस सीजन वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार हो सकते है. साथ ही क्या है मैन ऑफ द सीरीज, किसे दी जाती है? जैसे अन्य प्रश्नों पर भी नजर डालेंगे.

2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज (वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज)

विश्व कप 2023 में बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा देखने को मिल रहा है. लगभग हर मैच हाई स्कोरिंग मैच हो रहा है. यही कारण है कि 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज के टॉप 5 खिलाड़ियों में 3 बल्लेबाज और 2 गेंदबाज शामिल है.

#1. विराट कोहली

Virat Kohli T20 | CWC23: भारत vs ऑस्ट्रेलिया हाईलाइट| भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैन ऑफ द मैच | IND vs AUS मैन ऑफ द मैच | 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज | वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज | World cup 2023 man of the series
मैच10
रन711
औसत101.57
100s3
50s5

विराट कोहली ने 10 मैच खेले, जिसमें 101 की सर्वश्रेष्ठ औसत से 711 रन बनाए. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी है. इस सीजन कोहली ने 3 शतक के आलावा 5 अर्धशतक भी लगाए. वह वर्तमान में 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज के टॉप 5 बल्लेबाजों में तीसरे प्रमुख दावेदार बने हुए है.

#2. क्विंटन डी कॉक

Quinton-de-kock | 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज | वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज | World cup 2023 man of the series
मैच10
रन591
औसत65.56
100s4
50s

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डी कॉक ने विश्व कप में कुल 10 मैच खेले, जिसमें 65 की शानदार औसत से 591 रन बनाते हुए 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार बने हुए है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी ठोके.

यह भी पढ़ें: IPL vs PSL: Which League is King of T20 cricket? Here is the detailed Comparison with stats

#3. रचिन रविन्द्र

Matches10
Runs578
Average64.22
100s3
50s2

न्यूजीलैंड के भारतीय मूल के बल्लेबाज रचिन रविन्द्र इस समय वर्ल्ड कप में छाये हुए है. उन्होंने 10 मैचों में 65 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए. वह वर्तमान में वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज के दूसरे प्रबल दावेदार बने हुए है.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast | 5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज | कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण

#4. मोहम्मद शमी

मैच6
विकेट23
औसत9.13
4 wickets1
5 wickets3

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलकर 23 विकेट के साथ 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में चौथे स्थान पर बने हुए है. वह एक बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट भी ले चुके है.

#5. एडम जम्पा

मैच10
विकेट22
औसत20.72
4 wickets3
5 wickets0

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज एडम जम्पा 22 विकेट लेकर 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल होने वाले दुसरे गेंदबाज है. जम्पा ने 10 मैचों में 20 की शानदार औसत से गेंदबाजी की और 3 बार 4 विकेट लिए है.

2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज के अन्य दावेदार

रोहित शर्मा

मैच10
रन550
औसत55.00
100s1
50s3

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में है. वह 10 मैचों में 550 रन बनाकर 2023 विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज की दौड़ में शामिल होने वाले पांचवे बल्लेबाज है. लेकिन जिस फॉर्म में वह वर्तमान में है कभी भी वर्ल्ड कप 2023 मैन ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदारों का समीकरण बदल सकता है.

इस सीजन में रोहित ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. लेकिन जो 2 अर्धशतक लगाए उनमें भी वह शतक के बेहद करीब थे. यही नहीं कई मैचों में वह ठीक अर्धशतक से पहले आउट हुए है. रोहित शर्मा ने हाल ही में विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

क्या है विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब? और किसे दिया जाता है विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड?

विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब विश्व कप के दौरान सभी मैचों में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज को दिया जाता है. मैन ऑफ द सीरीज का यह ख़िताब किसी भी टूर्नामेंट के सबसे शानदार खिलाड़ी को दिया जाने वाला इनाम है.

क्यों दिया जाता है विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब?

विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का इनाम होता है, ये किसी भी खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करता है. मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब देने के पीछे सबसे बड़ा कारण खिलाड़ियों की होसला अफजाई करना होता है. जिससे उन्हें आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने का मोटिवेशन मिलता है.

विश्व कप मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड हासिल करने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट

World CupMan of the SeriesNationality
1975Clive LloydWest Indies
1979Vivian RichardsWest Indies
1983Kapil DevIndia
1987David BoonAustralia
1992Martin CroweNew Zealand
1996Sanath JayasuriyaSri Lanka
1999Lance KlusenerSouth Africa
2003Sachin TendulkarIndia
2007Glenn McGrathAustralia
2011Yuvraj SinghIndia
2015Mitchell StarcAustralia
2019Kane WilliamsonNew Zealand

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

82 / 100