वर्ल्ड कप में सबसे यदा शतक: विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 धुरंधर बल्लेबाज. नंबर 1 चौंकाने वाला जिसने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में सबसे यदा शतक: विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 धुरंधर बल्लेबाज. नंबर 1 चौंकाने वाला जिसने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड: वर्तमान में भारतीय टीम वर्ल्ड कप होस्ट कर रही है, जिसमें हाल ही में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ.

यह भी पढ़ें: ICC Men’s ODI world cup 2023 live telecast | 5 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज | कब और कैसे देखें वर्ल्ड कप 2023 लाइव प्रसारण

अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई. विश्व कप इतिहास में यह उनका 7वां शतक था, इसके साथ ही उन्होंने सचिन के 6 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

इस आर्टिकल में हम विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक) लगाने वाले 5 धुरंधर बल्लेबाजों के आंकड़ो को विस्तार से देखेंगे.

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक)

#1. रोहित शर्मा

मैच खेले19
रन1109
औसत65.23
100s7
50s3

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गये मैच में शानदार शतक लगाकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित शर्मा ने विश्व कप में अब तक 19 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उन्होंने 1109 रन बनाए.

#2 सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar |  | विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक | वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
मैच खेले45
रन2278
औसत56.95
100s6
50s15

भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में कुल 45 पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 2278 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए. कई सालों तक नंबर 1 पर रहने वाले सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में अब दूसरे स्थान पर खिसक गये है.

यह भी पढ़ें: Top 10 Lowest score in world cup history

#3. रिकी पोंटिंग

मैच खेले46
रन1743
औसत45.86
100s5
50s6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आते है. उन्होंने 46 मैचों में 45 की औसत से 1743 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और अर्धशतक भी शामिल है.

#4 कुमार संगकारा

मैच खेले37
रन1532
औसत56.74
100s5
50s7
श्रीलंका के प्रसिद्ध खिलाड़ी कुमार संगकारा ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आते है. उन्होंने 37 मैचों में 56 की औसत से 1532 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए.

यह भी पढ़ें: Why Low-Scoring Cricket Matches Aren’t as Thrilling | Why low-scoring matches are boring?

#5. एबी डीविलियर्स

AB de Villiers | विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक | वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
मैच खेले23
रन1207
औसत63.52
100s4
50s6

इस लिस्ट में अंतिम स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नाम आता है. उन्होंने 23 मैचों में 63 की औसत से 1207 रन बनाए. डीविलियर्स अपने विश्व कप करियर में 4 शतक और ६ अर्धशतक लगाने में सफल हो चुके है.

यह भी पढ़ें: IPL vs LPL (Indian Premier League vs the Lanka Premier League) which is better, 10 Key differences Between IPL vs LPL

विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाजों में से 3 खिलाड़ी भारतीय है. इसकी पूरी लिस्ट निचे दी गयी है-

PlayerSpanMatInnsRunsHSAve10050
RG Sharma (IND)2015-20231919110914065.2373
SR Tendulkar (IND)1992-20114544227815256.95615
RT Ponting (AUS)1996-201146421743140*45.8656
KC Sangakkara (SL)2003-20153735153212456.7457
AB de Villiers (SA)2007-201523221207162*63.5246
TM Dilshan (SL)2007-201527251112161*52.9544
SC Ganguly (IND)1999-20072121100618355.8843
DPMD Jayawardene (SL)1999-201540341100115*35.4845
DA Warner (AUS)2015-20231919103317860.7643
ME Waugh (AUS)1992-19992222100413052.8444

यह भी पढ़ें: IPL vs BBL ( Indian Premier League vs Big Bash League ): A Detailed Comparison with 10 points

यह भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू लिस्ट

यह भी पढ़ें: NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

NBA vs NFL: 10 Key Differences in Revenue, Salaries, Viewership, Attendance, and Ratings | NBA vs NFL comparison

पढ़ें: ICC World Cup 2023 Live Streaming & live broadcast TV Channels: Where to watch ODI World Cup live streaming | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Live broadcast Channels

Follow us on google news / crictrace hindi and Google news / crictrace English

81 / 100