एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू और सभी टीमों की डिटेल्स

Read in English | एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू और सभी टीमों की डिटेल्स: एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो चूका है. इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका को दी गयी है. हालाँकि श्रीलंका में चल रही आर्थिक मंदी के कारण बोर्ड ने इसका आयोजन यु ए ई में करने का फैसला किया है.

इस बार एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 6 टीमें हिस्सा लेगी.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2022 शेड्यूल, वेन्यू और सभी टीमों की डिटेल्स

इसमें से 5 टीमें इंडिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान इसके लिए पहले से ही तय है, वहीं एक टीम क्वालीफायर राउंड से सेलेक्ट की जायेगी. जो Hong Kong, Kuwait, Singapore और UAE में से एक होगी.

एशिया कप 2022 शेड्यूल डिटेल्स

एशिया कप 2022 शेड्यूल- क्वालीफायर राउंड

क्वालीफायर राउंड में कुल 4 टीमें सिंगापुर,होन्ग-कोंग, यू. ए. ई.  और कुवैत हिस्सा लेगी, जिसमें से एक टीम एशिया कप खेलेगी. इनके बीच पांच मुकाबले खेले जायेंगे.

Date Match Venue Time
Aug 20, 2022 Singapore vs Hong Kong, 1st Match
Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat
7:30 PM
Aug 21, 2022 United Arab Emirates vs Kuwait, 2nd Match
Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat
7:30 PM
Aug 22, 2022 United Arab Emirates vs Singapore, 3rd Match
Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat
7:30 PM
Aug 23, 2022 Kuwait vs Hong Kong, 4th Match
Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat
7:30 PM
Aug 24, 2022 Singapore vs Kuwait, 5th Match
Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat
7:30 PM

एशिया कप 2022 शेड्यूल-

आईसीसी ने हाल ही में एशिया कप 2022 शेड्यूल का ऐलान किया है. इस बार एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका के पास है. श्रीलंका बोर्ड ने देश में चल रहे तनाव के बीच यह टूर्नामेंट यू. ए. ई. में करवाने का फैसला किया. इसी आधार पर एशिया कप 2022 शेड्यूल तैयार किया गया.

आईसीसी द्वारा जारी शिया कप 2022 के शेड्यूल में सभी मैच केवल 2 स्टेडियम पर करवाए जायेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.  वहीं बीच में 2 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के 3 नियम जिनकी समीक्षा अगले विश्व कप से पहले जरुरी है

एशिया कप 2022 शेड्यूल और वेन्यू डिटेल्स-

Date Match Details Venue Time (IST)
Aug 27, 2022 Sri Lanka vs Afghanistan, 1st Match, Group B Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Aug 28, 2022 India vs Pakistan, 2nd Match, Group A Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Aug 30, 2022 Bangladesh vs Afghanistan, 3rd Match, Group B Sharjah Cricket Stadium, Sharjah 7:30 PM
Aug 31, 2022 India vs TBC, 4th Match, Group A Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 1, 2022 Sri Lanka vs Bangladesh, 5th Match, Group B Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 2, 2022 Pakistan vs TBC, 6th Match, Group A Sharjah Cricket Stadium, Sharjah 7:30 PM
Sep 3, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 1 (B1 v B2) Sharjah Cricket Stadium, Sharjah 7:30 PM
Sep 4, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 2 (A1 v A2) Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 6, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 3 (A1 v B1) Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 7, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 4 (A2 v B2) Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 8, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 5 (A1 v B2) Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 9, 2022 TBC vs TBC, Super Four, Match 6 (B1 v A2) Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM
Sep 11, 2022 TBC vs TBC, Final Dubai International Cricket Stadium, Dubai 7:30 PM

एशिया कप 2022 सभी टीमों के स्क्वाड:

एशिया कप 2022 के लिए टीमों के स्क्वाड जारी होने लग गये है. भारत और पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका का स्क्वाड अभी तक तय नहीं किया.

यह भी पढ़ें: विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

भारतीय दल-

टॉप-15 – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

पाकिस्तानी दल

टॉप-15  बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

अफगानिस्तान: दस्ते का नाम अभी बाकी है

बांग्लादेश: टीम का नाम अभी तय नहीं

श्रीलंका: टीम का नाम अभी तय नहीं

Cricket News Hindiसभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, वर्ल्ड कप और लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें .

Source: cricbuzz.com

75 / 100