दीपक हूडा के तूफान से पंजाब 200 पार, राहुल ने ठोके 79 रन, पंजाब ने बनाए 221/6

आईपीएल 2021 का चौथा मैच मुंबई इ वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने दीपक हूडा के तूफानी 64 रनों की वजह से 200 रन बनाने में सफल रहे.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल का जल्दी ही खो दिया. उसके बाद गेल (40) ने KL Rahul के साथ मिलकर 67 रनों की पार्टनरशिप की, और उसके बाद रियान पराग की गेंद पर गेल 40 रन बनाकर आउट हो गये.

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये दीपक हूडा शुरू में ही आक्रामक अंदाज में नजर आये और लगातार मारते रहे. उसके बाद 64 रनों के निजी स्कोर पर क्रिस मॉरिस की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे. उसके तुरंत बाद निकोलस पूरन भी बिना खता खोले लौट गये.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

के. एल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 91 रनों की शानदार पारी खेली. पंजाब की टीम ने इन 3 तूफानी पारियों की बदौलत 221 रन बना बनाए.

 दीपक हूडा ने ठोके 64 रन:

दीपक हूडा

दीपक हूडा ने इस मैच में 28 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 64 रन बनाए. हूडा ने इस मैच में मात्र 20 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं शिवम दुबे के एक ओवर में 20 रन बनाकर मैच को पूरी तरह पंजाब की तरफ झुका दिया.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

के. एल. राहुल ने खेली कप्तानी पारी:

कप्तान KL राहुल ने इस मैच में 50 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 91 रन बनाए. के. एल राहुल ने इस मैच में जिम्मेदारीपूर्ण पारी खेल अपनी टीम को 221 रन तक पहुंचाया.

राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स स्कोरकार्ड:

पंजाब किंग्स: 221/6 (20 ओवर)

के. एल. राहुल: 91 (50)

दीपक हूडा: 64 (28)

क्रिस गेल: 40 (28)

पढ़ें: IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर लिस्ट: किस टीम के पास है बेस्ट विकेटकीपर

पढ़ें:  Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .