IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर लिस्ट: किस टीम के पास है बेस्ट विकेटकीपर

आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है. जिसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. किसी भी सफल टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज के अलावा शानदार फील्डर का होना जरुरी होता है. फील्डर की जो सबसे कठिन पोजीशन है वह है विकेटकीपर की. इस आर्टिकल में हम IPL 2021 में सभी टीमों के विकेटकीपर का एनालिसिस करेंगे और जानेंगे किस टीम के पास है IPL 2021 के सबसे तगड़े विकेटकीपर?

इस आर्टिकल में विकेटकीपर के एनालिसिस में जिस बात का हमने खास ध्यान रखा वह है स्टंपिंग, हर विकेटकीपर को कैच पकड़ना चाहिए उसके अलावा बल्लेबाज द्वारा हुई छोटी गलती पर पलक जपकते ही स्टंप करने की कला विकेटकीपर में सबसे ज्यादा जरुरी होती है. इसलिए इस रैंकिंग में कैच से ज्यादा स्टंप को महत्व दिया गया है.

देखें: IPL 2021 Live telecast: जाने किन चैनलों पर होगा आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण

IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट:

#1. चेन्नई सुपर किंग्स:

IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट: MS Dhoni
IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट: MS Dhoni

मुख्य विकेटकीपर: महेंद्र सिंह धोनी

Match: 198

Catch: 109

Stump: 39

Dismissal: 148

बेस्ट विकल्प: रॉबिन उथप्पा 

Dismissal: 90 (33 Stump and 66 catch)

चेन्नई सुपर किंग्स के पास वर्ल्ड के सबसे खतरनाक विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी है. विकेटकीपिंग के साथ धोनी टीम की इस लिस्ट में टॉप पर आती है. महेंद्र सिंह धोनी वर्तमान में विश्व में सबसे खतरनाक विकेटकीपर माने जाते हैं, वे पलक जपकते ही बल्लेबाज को बाहर भेज देते है.

महेंद्र सिंह धोनी ने 198 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 109 कैच और 39 स्टंप के साथ वह 148 खिलाड़ियों को अपना शिकार बना चुके हैं. धोनी विकेटकीपिंग के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी सँभालते हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल के 3 ख़िताब अपने नाम किये हैं.

देखें: VIVO IPL 2021 Schedule: BCCI ने किया आईपीएल 2021 कार्यक्रम ऐलान, 9 अप्रैल से होगा आगाज

#2. कोलकाता नाईट राइडर्स:

 

मुख्य विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

Match: 181

Catch: 110

Stump: 30

Dismissal: 140

बेस्ट विकल्प: निखिल नायक

IPL 2021 विकेटकीपर रैंकिंग में दिनेश कार्तिक को दूसरे स्थान पर रखा गया है. वैसे स्टंप के मामले में रॉबिन उथप्पा आगे हैं. लेकिन कैच के मामले में दिनेश कार्तिक उथप्पा से लगभग दोगुना आगे है. लिहाजा इस रैंकिंग में दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं.

दिनेश कार्तिक 2019 ने 2019 से पहले तक कोलकातानाईट राइडर्स की कप्तानी भी की थी. लेकिन अब इयोन मोर्गन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. दिनेश कार्तिक ने 181 मैचों में 110 कैच और 30 स्टंप कर 140 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.

देखें: IPL 2021 सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट जारी, देखें किसके पास है बेस्ट कप्तान

#3. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर:

मुख्य विकेटकीपर: एबी डी विलियर्स

Match: 45

Catch: 18

Stump: 8

Dismissal: 26

बेस्ट विकल्प: पार्थिव पटेल और जोस फिलिप

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर में एबी डी विलियर्स मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे. डी विलियर्स ने अब तक 45 मैचों में विकेटकीपिंग की है. जिसमें 18 कैच और 8 स्टंप कर 26 खिलाड़ियों को आउट किया हैं.

इससे पहले पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की विकेटकीपिंग करते थे. उन्होंने 122 मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए 66 कैच और 16 स्टंप करते हुए 82 खिलाड़ियों को आउट किया.

देखें: IPL 2021: श्रेयस अय्यर को बाहर होने के बाद भी मिलेगी पूरी सैलरी

#4 मुंबई इंडियंस:

मुख्य विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक

Match: 59

Catch: 46

Stump: 12

Dismissal: 58

बेस्ट विकल्प: ईशान किशन

क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस के मुख्य विकेटकीपर है. उनके अलावा ईशान किशन बल्लेबाज के अलावा शानदार विकेटकीपर भी है.क्विंटन डी कॉक ने 59 मैचों में विकेटकीपिंग की, जिसमें उन्होंने 46 कैच और 12 स्टंप करते हुए 58 खिलाड़ियों को आउट किया है.

#5. पंजाब किंग्स:

मुख्य विकेटकीपर: के. एल राहुल

Match: 50

Catch: 32

Stump: 6

Dismissal: 38

बेस्ट विकल्प: निकोलस पूरन

IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट में अगली टीम पंजाब किंग्स है. जिसका पुराना नाम किंग्स 11 पंजाब था. भारतीय धुरंधर बल्लेबाज के. एल राहुल पंजाब किंग्स के मुख्य विकेटकीपर के अलावा कप्तानी की भूमिका भी निभाते हैं.

के.एल राहुल  ने 50 मैचों में विकेटकीपिंग की जिसमें 32 कैच और 6 स्टंप कर 38 खिलाड़ियों को अपना शिखर बनाने में कामयाब हुए.

देखें: ICC T20 World cup 2021 Live telecast: देखें कब और किन चैनलों पर होगा वर्ल्ड कप 2021 का लाइव प्रसारण

#6. दिल्ली कैपिटल्स:

मुख्य विकेटकीपर: ऋषभ पंत

Match: 58

Catch: 43

Stump: 11

Dismissal: 54

बेस्ट विकल्प: एलेक्स कैरी

IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की लिस्ट में छठी टीम दिल्ली कैपिटल्स की है. युवा खतरनाक बल्लेबाज ऋषभ पन्त दिल्ली कैपिटल्स के नियमित विकेटकीपर है.  आईपीएल 2021 श्रेयस अय्यर की जगह उनको दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी दी गयी है. गौरतलब हो कि दिल्ली श्रेयस अय्यर को भारत इंग्लैंड मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें पूरे सीजन से आराम दिया गया.

ऋषभ पन्त ने आईपीएल में 58 मैचों में विकेटकीपिंग की. इस दौरान उन्होंने 43 कैच और 11 स्टंप करते हुए 54 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजे में सफल रहे.

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: टेस्ट, वनडे, टी-20 और IPL आंकड़ो की तुलना

#7. राजस्थान रॉयल्स

मुख्य विकेटकीपर: संजू सैमसन

Match: 48

Catch: 29

Stump: 6

Dismissal: 35

बेस्ट विकल्प: जोस बटलर

Dismissal: 20 (20 catch and 1 stump)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ही आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य विकेटकीपर की भूमिका अदा करते हैं. संजू सैमसन ने अब तक 48 मैचों में विकेटकीपिंग की है, जसमें 29 कैच और 6 स्टंप करते हुए 35 खिलाड़ियों को आउट किया.

वहीं इस टीम में जोस बटलर भी है. बटलर आईपीएल में 30 मैचों में विकेटकीपिंग कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 20 कैच और 1 स्टंप समेत 21 खिलाड़ियों को आउट किया.

देखें: सचिन तेंदुलकर कोविड पॉजिटिव, डॉक्टर की सलाह अस्पताल में भर्ती हुए

#8. सनराइजर्स हैदराबाद

मुख्य विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो

Match: 20

Catch: 16

Stump: 3

Dismissal: 19

बेस्ट विकल्प: रिद्धिमान साहा और श्रीवत्स गोस्वामी

IPL 2021 सभी टीमों के विकेटकीपर की इस लिस्ट में अंतिम टीम सनराइजर्स हैदराबाद की है. दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य विकेटकीपर है वहीं रिद्धिमान साहाऔर श्रीवत्स गोस्वामी बेस्ट विकल्प मौजूद है.

सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में सनरैजर्स हैदराबाद की विकेटकीपिंग संभालते हैं. बेयरस्टो ने आईपीएल में 20 मैचों में विकेटकीपिंग की. जिसमें16 कैच और 3 स्टंप कर 19 विकेट ले चुके हैं.

देखें: IPL Most Successful captain: कौन है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान ?

देखें: Virat Kohli vs Rohit Sharma: Comparison of Test, ODI, T20 and IPL stats

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .