ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: वर्तमान में सभी देशों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. 1 अगस्त 2019 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कई मैच रद्द हो चुके हैं. इसका फाइनल मुकाबला 18 जून 2021 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

आईसीसी ने यह टूर्नामेंट टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए शुरू किया था. यह उसका पहला सीजन चल रहा है. ताजा पॉइंट टेबल में भारत 520 पॉइंट के साथ टॉप पर है वहीं न्यूजीलैंड 420 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर है. दो साल चले इस टूर्नामेंट के फाइनल का वक्त आ गया है. अब 18 जून को यह भी साफ़ हो जाएगा कि कौनसी टीम बनेगी सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन. फ़िलहाल तो भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है.

आइये एक नजर डालते है टॉप 10 बल्लेबाजों के आंकड़ो पर-

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन:

PlayerTeamSpanMatInnsRunsHSAve10050
M LabuschagneAUS2019-20211323167521572.8259
JE Root ENG2019-20212037166022847.4238
SPD Smith AUS2019-20211322134121163.8547
BA Stokes ENG2019-20211732133417646.0046
AM Rahane IND2019-20211728109511543.8036
RG Sharma IND2019-20211117103021264.3742
FDM Karunaratne SL2019-2021101899924455.5044
JC Buttler ENG2019-2021183196315233.2014
DA Warner AUS2019-20211222948335*47.4031
Babar Azam PAK2019-2021101793214366.5745
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन

पूरी लिस्ट के लिए देखें espn cricinfo

कौन है टॉप 10 की लिस्ट में पहले स्थान पर-

मार्नस लाबुशाने

मैच: 13

पारी: 23

रन: 1675

औसत: 72.82

शतक: 5

अर्धशतक: 9

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज लाबुसने का बल्ला 2 साल चले इस टूर्नामेंट में लगातार चला है. यही कारण है कि वह 13 मैचों में 72.82 की शानदार औसत से 1675 रन बनाकर टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर है. इस दौरान उन्होंने 5 शानदार शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

टॉप 10 की लिस्ट में ये 2 भारतीय भी शामिल:

#5. अजिंक्य रहाणे:

मैच: 17

पारी: 23

रन: 1095

औसत: 43.80

शतक: 3

अर्धशतक: 6

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. उन्होंने 23 पारियों में 43 की औसत से 1095 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है.

#6. रोहित शर्मा:

मैच: 11

पारी: 17

रन: 1030

औसत: 64.37

शतक: 4

अर्धशतक: 2

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: rohit sharma
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: Rohit Sharma

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा इस समय टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी इस पिछले कुछ सालों में यह साबित किया कि वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी है.

रोहित शर्मा ने 17 पारियों में 64 की औसत से 1030 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है. वह टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर है.

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.