CSK vs RR का मैच टला: IPL पर कोरोना का कहर, एक और मैच हुआ पोस्टपोंड

CSK vs RR का मैच टला: आईपीएल 2021 का सफ़र लगभग आधा तय हो चूका है और इस समय पूरा भारत कोरोना का सामना कर रहा है. हालत यह है कि इस बार आंकड़े पिछले साल के तुलना में कई गुना ज्यादा है. लेकिन आईपीएल अब तक तो बिंदास चल रहा था.

अब लग रहा है कि कोरोना खेल की दुनिया को भी निगल जाएगा. आईपीएल का आधार सफ़र तो हो चूका है लेकिन आगे का पड़ाव लम्बा खींचता दिख रहा है और इस समय आईपीएल पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. यही कारण है कि पिछले दो दिनों में आईपीएल के लगातार दो मैच टालने पड़े हैं.

देखें: IPL 2021 पॉइंट टेबल (अंक तालिका): टॉप पर है दिल्ली कैपिटल्स

हाल ही में सोमवार को होने वाला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स का मैच टालने के बाद अब 5 मई को होने वाला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को टालने की खबरें आ रही है.

CSK vs RR का मैच टला:

CSK vs RR का मैच टला: MS Dhoni IPL
CSK vs RR का मैच टला: MS Dhoni IPL

5 मई को होने वाला CSK और RR का मैच स्थगित कर दिया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स के आयोजकों ने सूचित किया कि उनकी टीम एक सप्ताह लम्बे क्वारंटाइन में रहेगी, लिहाजा CSK vs RR का मैच ताला जाए.

CSK के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ईएसपीऍन क्रिकइन्फो को बताया कि फ्रैंचाईजी ने आईपीएल आयोजकों को बताया कि पूरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक हप्ते तक आइसोलेशन में रहेगी. यह फैसला कोच लक्ष्मीपति बालाजी सहित 2 सदस्यों के कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है.

देखें: Most runs in IPL: 2020 तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

यह आईपीएल 2021 का दूसरा मैच होगा जो कोविड गुइडलाइन के तहत पोस्टपोन किया जाएगा. इससे पहले हाल ही में कोलकाता नाईट राइडर्स के दो खिलाड़ी पॉजिटिव आने के बाद KKR और RCB के मैच को भी पोस्टपोन कर दिया गया था.

विश्वनाथन ने बताया, “आईपीएल के SOP के अनुसार अगर किसी टीम का कोई सदस्य पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके साथ अन्य सभी सदस्यों को भी 7 दिनों के लिए आइसोलेट करना होगा. इसलिए हमने आईपीएल आयोजकों को सोमवार को ही सूचित कर दिया है.” 

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद का मैच मंगलवार 4 मई को होगा:

IPL 2021 31st Match MI vs  SRH:

कार्यक्रम:

Date: 4 May, 2021

Time: 7:30 PM IST (भारतीय समयानुसार)

Ground: Arun Jaitley Stadium, Delhi

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भी दो मुख्य कारण है जो यह सवाल उठाते है कि क्या इस मैच को आगे बढ़ाया जाना चाहिए या फिर इसे भी टाल दिया जाना चाहिए. पहला कारण तो यह कि मुंबई ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेला था और उस समय डगआउट में बालाजी भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप): इस तूफानी गेंदबाज के पास है पर्पल कैप

वहीं दूसरा कारण यह भी है कि अरुण जेटली स्टेडियम में ग्राउंडस्टाफ के कुछ सदस्यों ने सकारात्मक परीक्षण किया था। DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पुष्टि की कि पिछले सप्ताहांत के मैचों में मौजूद स्टाफ सदस्यों के समूह के बीच कोई सकारात्मक मामला नहीं था। मुंबई और सनराइजर्स ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर प्रशिक्षण नहीं लिया।

फिलहाल इस मैच को टालने पर कोई अपडेट नहीं आई है ऐसे में यह मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2021 लाइव प्रसारण और आईपीएल 2021 कार्यक्रम

Cricket News Hindi: Get  all types of cricket news, IPL live score card   on CricTrace .