ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: टॉप-3 में शामिल है अश्विन, देखें लिस्ट

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस के अलावा भारतीय स्पिनर अश्विन भी इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं.

ICC द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी साल 18 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वैसे तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है ऐसे में इसके पहले ही सीजन में चैंपियन का ताज भारत को मिलने की संभावना है. लेकिन न्यूजीलैंड को भी कम करके नहीं आँका जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन: रोहित का शानदार प्रदर्शन, देखें लिस्ट

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने 2019 में यह निर्णय लिया कि टेस्ट क्रिकेट में भी वर्ल्ड कप की तरह टूर्नामेंट होना चाहिए. लेकिन 5 दिन चलने वाले इस खेल के लिए इस तरह का आयोजन करना आसन काम नहीं है ऐसे में यह निर्णय लिया गया कि आईसीसी आने वाले 2 सालों में दो-दो देशों के बीच सीरीज करवाएगी, उसके आधार पर उन्हें पॉइंट दिए जायेंगे. टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताज फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा.

तो आइये एक नजर डालते है इनके आंकड़ो पर और देखते हैं किसने लिए हैं इस ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट-

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट:

Player Mat Inns Wkts BBI Ave Econ 5
Pat Cummins AUS 14 28 70 5/28 21.02 2.64 1
Stuart Broad ENG 17 32 69 6/31 20.08 2.77 2
R Ashwin IND 13 24 67 7/145 20.88 2.66 4
Nathan Lyon AUS 14 27 56 6/49 31.37 2.78 4
Tim Southee NZ 10 20 51 5/32 20.66 2.69 3
Josh Hazlewood AUS 11 21 48 5/8 20.54 2.55 3
Mitchell Starc AUS 10 20 44 6/66 24.54 3.17 2
Jofra Archer ENG 11 21 40 6/45 27.37 3.10 3
Jack Leach ENG 10 18 40 5/122 29.55 3.16 1
James Anderson ENG 12 20 39 6/40 19.51 2.29 3

टॉप-3 गेंदबाज जिन्होंने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट:

#1. पैट कमिंस:

मैच: 14

पारी: 28

विकेट: 70

5 विकेट: 1

एक पारी में बेस्ट: 5/28ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट: Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस पिछले काफी समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपना प्रदर्शन बरक़रार रखा.

पैट कमिंस 14 मैचों की 28 पारियों में 70 विकेट लेकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. उनका इस टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 लाइव प्रसारण और IPL 2021 शेड्यूल

#2. स्टुअर्ट ब्रॉड:

मैच: 17

पारी: 32

विकेट: 69

5 विकेट: 2

एक पारी में बेस्ट: 6/31

इंग्लैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुँच पायी. इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 17 मैचों में 69 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. इस टूर्नामेंट में वह 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 6 विकेट लेने का है.

 

#3. रविचंद्रन अश्विन:

मैच: 13

पारी: 24

विकेट: 67

5 विकेट: 4

एक पारी में बेस्ट: 7/145

भारतीय स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन अपनी फिरकी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इस सीरीज में भी उनका धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा. अश्विन ने टेस्ट चैंपियनशिप में 13 मुकाबले खेले, जिनकी 24 पारियों में ही 67 विकेट लेकर टॉप-3 में जगह बनाने में कामयाब हो गये.

रवि अश्विन इस टूर्नामेंट के दौरान 4 बार 5 विकेट लेने में सक्षम रहे. रविचंद्रन अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 20 की औसत और 2.66 की इकॉनमी से गेंदबाजी की.

देखें: Lowest score in IPL (आईपीएल का सबसे कम स्कोर): एकमात्र टीम जिसने 50 से भी कम स्कोर किया

Cricket News Hindi: सभी प्रकार की क्रिकेट न्यूज़, आईपीएल लाइव स्कोर कार्ड CricTrace पर पायें.